टीवी का जाना पहचाना नाम एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने अपने प्रोडक्शन हाउस में कई हिट सीरियल्स दिए। सीरियल्स तो हिट रहे और उनके साथ काम करने वाली एक्ट्रेसेस की भी किस्मत चमकी है। एकता कपूर ने अपने शोज के जरिए सैकड़ों हसीनाओं की किस्मत का दरवाजा खोला है और उन्हें अच्छे मुकाम पर पहुंचाया है और आज भी ये सिलसिला जारी है। ऐसे में अब एकता कपूर को अपने पॉपुलर टीवी सीरियल ‘नागिन’ के नए सीजन 7 के लिए नई नागिन मिल गई है। इसका खुलासा उन्होंने खुद ‘बिग बॉस 18’ में किया है।

दरअसल, बीते दिनों ‘बिग बॉस 18’ के टेलीकास्ट हुए एपिसोड में एकता कपूर ने शिरकत की थी, जिसमें उन्होंने आते ही मजाकिया अंदाज में कहा था कि वो ‘नागिन 7’ के लिए नया चेहरा चुनने आई हैं। घर में एंट्री लेने के बाद वो कहती हैं कि वो जब भी शो में आती हैं तो अपने शो के लिए कास्टिंग चुनती हैं। उन्होंने चाहत पांडे का ऑडिशन भी करवाया, जिसमें उनके साथ विवियन डीसेना थे। बाद में वो कंटेस्टेंट्स को समझाती हैं और सबका ध्यान सारा अरफीन की ओर ले जाती हैं। वो कहती हैं कि नागिन से बस एक जन्म का नाम याद आता है। उस पर वो अरफीन का नाम लेती हैं। एकता कहती हैं कि उनके हिसाब से वो अरफीन को इस रोल के लिए चुनेंगी।

ऐसा था सारा अरफीन का रिएक्शन

वहीं, एकता कपूर के इस फैसले पर सारा अरफीन का भी रिएक्शन सामने आया था। वो एकता कपूर की बात सुनकर सिर हिलाकर रिएक्शन देती हैं। एकता कपूर सारा से जुड़ी घटनाओं का भी जिक्र करती हैं। उनका टूटना, ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा को भला बुरा कहना फिर विवियन डीसेना को पीटना। इसे लेकर वो घरवालों से सवाल करती हैं कि क्या उन्हें लगता है कि सारा ने ये सब ड्रामा इसलिए किया क्योंकि वो नॉमिनेट थीं? एकता के इस सवाल पर घरवाले सहमति जताते हैं।

इस पर सारा ने इनकार किया और कहा कि ये मुद्दे बहुत पहले से ही शुरू हो गए थे। सारा कहती हैं कि उन्हें अविनाश ने भड़काने की कोशिश की थी। वो इसे एक खेल बताती हैं। इस पर एकता मजाकिया अंदाज में कहती हैं कि वो यही सुनना चाहती थीं कि वो सारा खेल खेल रही हैं। एकता सलाह देती हैं कि इस पर उन्हें खुलकर बोलना चाहिए।

आपको बता दें कि एकता कपूर काफी दिनों से ‘नागिन’ के नए सीजन 7 को लेकर चर्चा में हैं। अफवाहें हैं कि ये जल्द ही शुरू किया जाएगा। इस शो की शुरुआत साल 2015 में की गई थी, जिसमें मौनी रॉय ने अहम रोल प्ले किया था। इसके बाद पिछले सीजन 6 में तेजस्वी प्रकाश लीड रोल में दिखी थीं। ऐसे में अब चर्चा जोरों पर हैं कि एकता कपूर नई नागिन की तलाश कर रही हैं।

‘बिग बॉस 18’ फेम हेमा शर्मा ने शो से बाहर आने के बाद खुलासा किया है कि उन्हें एक बार अपने लाखों के ईयरिंग्स बेचने पड़ गए थे। उनके पति ने भी उनका फायदा उठाया था। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।