Bigg Boss 18 Double Eviction: बिग बॉस 18 को ऑन एयर हुए 2 महीने होने वाले हैं और इतने समय में सलमान खान के इस रियलिटी शो में काफी कुछ देखने को मिल चुका है। शो में इस बार 18 कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया था, जिसमें से कई तो अब बाहर भी हो गए हैं और 5 लोगों की वाइल्ड कार्ड एंट्री भी शो में देखने को मिली। हालांकि, अब घर से एक बार फिर किसी कंटेस्टेंट के बाहर होने का समय हो गया है। ऐसे में इस बार के एविक्शन को लेकर नया अपडेट सामने आ गया है।
फिर होगा डबल एविक्शन?
जब यह विवादित रियलिटी शो शुरू हुआ था, उसके कुछ ही समय बाद ही शो में पहला डबल एविक्शन देखने को मिला था। पहले घर वालों के वोट और टास्क के दौरान ‘अनुपमा’ फेम मुस्कान बामने शो से बाहर हुई। इसके बाद जनता के वोट के आधार पर टीवी एक्ट्रेस नायरा बनर्जी को शो से बाहर किया गया। अब एक बार फिर ‘बिग बॉस 18’ में वैसा ही कुछ देखने को मिल सकता है।
बता दें कि पिछले हफ्ते शो में किसी का भी एविक्शन नहीं हुआ था और अब बिग बॉस से जुड़ी एक छोटी-बड़ी अपडेट देने वाले फैन पेज बिग बॉस तक की खबर के मुताबिक, रियलिटी शो में इस हफ्ते फिर से डबल एविक्शन देखने को मिल सकता। है।
7 कंटेस्टेंट्स पर लटकी है तलवार
वहीं, ‘बिग बॉस 18’ में इस हफ्ते 7 कंटेस्टेंट्स घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं। इसमें अविनाश मिश्रा, करणवीर मेहरा, एलिस कौशिक, चाहत पांडे, विवियन डीसेना, कशिश कपूर और दिग्विजय राठी का नाम शामिल है। अब कौन से दो कंटेस्टेंट शो से बाहर होते हैं ये देखना दिलचस्प होगा।
दिग्विजय राठी को मिली पावर
दिग्विजय राठी इस समय घर के टाइम गॉड बने हुए हैं। ऐसे में उन्हें बिग बॉस की तरफ से एक स्पेशल पावर मिली है। बिग बॉस उन्हें कॉन्फेशन रूम में बुलाते हैं और कहते हैं कि आपको एक मौका मिलता है टाइम लाइन चेंज करने का। आपको यह स्पेशल अधिकार मिलता है कि आप टाइम लाइन चेंज करके इसी समय कशिश कपूर को नॉमिनेशन से बचा सकते हैं। ये सुनने के बाद उनके चेहरे का रंग उड़ जाता है। अब वह क्या फैसला लेते हैं, ये देखना होगा।