Bigg Boss 18 Double Eviction: ‘बिग बॉस 18’ को लेकर पिछले काफी समय से यह खबर आ रही है कि शो में डबल एविक्शन देखने को मिल सकता है। बीते हफ्ते एलिस कौशिक घर से बेघर हुईं और उनके जाने के बाद बिग बॉस ने नया नॉमिनेशन का टास्क करवाया, जिसमें रिश्तों की अग्नि परीक्षा हुई। टास्क के लास्ट में 7 लोग नॉमिनेट हुए, जिसमें से कोई एक अगले हफ्ते शो से बाहर होगा। सिर्फ इतना ही नहीं, वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स बनकर आईं यामिनी मल्होत्रा, अदिति मिस्त्री, एडिन रोज को भी ‘बिग बॉस’ से अल्टीमेटम मिल गया है।
एलिस ने कहा शो को अलविदा
‘बिग बॉस 18’ में एलिस कौशिक और विवियन डीसेना की साथ में एंट्री हुई थी। उन्हें बिग बॉस की तरफ से टॉप 2 कंटेस्टेंट बताया गया था, लेकिन डेढ़ महीने बाद ही अब एलिस का इस शो से सफर खत्म हो गया है। वह बीते हफ्ते घर से बेघर हो गई हैं और उनके जाने के बाद फिर से ‘बिग बॉस’ हाउस में नॉमिनेशन टास्क हुआ, जिसमें 7 लोगों को नॉमिनेट किया गया है।
दरअसल, इस बार बिग बॉस में नॉमिनेशन टास्क के दौरान दोस्तों की जोड़ी को बुलाया गया। अब एक प्रोमो सामने आया, जिसमें सबसे पहले चुम और श्रुतिका आईं और नॉमिनेट होने के लिए आपस में लड़ने लगी। इसके बाद अब जो लोग नॉमिनेट हुए हैं, उनमें अविनाश मिश्रा, तजिंदर बग्गा, सारा अरफीन खान, करण वीर मेहरा, कशिश कपूर, विवियन डीसेना और श्रुतिका अर्जुन का नाम शामिल है।
वाइल्ड कार्ड को मिली चेतावनी
वहीं, बिग बॉस का हिस्सा बनी यामिनी मल्होत्रा, अदिति मिस्त्री, एडिन रोज को भी बिग बॉस से अल्टीमेटम मिल गया है। शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें बिग बॉस ये कहते हुए नजर आते हैं कि बिग बॉस का घर अगर किसी चीज में बसता है, तो वह है रिश्तों में। अगर आपके इस घर में रिश्ते ही नहीं बने, तो आपका घर में आगे बढ़ना मुश्किल है।
ये हफ्ता खत्म होने तक, आप तीनों में से जिसने भी घर में सबसे कम कनेक्शन बनाए होंगे, वो सदस्य उसी समय मेरे घर से बेघर हो जाएगा। ऐसे में इस बार एक सदस्य नॉमिनेट कंटेस्टेंट में से और दूसरा कंटेस्टेंट वाइल्ड कार्ड में से बाहर होगा और इस हफ्ते शो में डबल एविक्शन देखने को मिलेगा।
