Digvijay Kashish Fight With Housemate: दिवाली के फेस्टिवल पर बिग बॉस के घर में भी काफी रौनक देखने को मिली। वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान का एक अलग ही स्वैग देखने को मिला, उन्होंने शो में आते ही कई कंटेस्टेंट को लताड़ लगाई तो कुछ के साथ मस्ती भी की। वहीं, उन्होंने शो में आने वाले दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स दिग्विजय राठी और कशिश कपूर से भी सबको मिलवाया। दोनों ने आते ही भाईजान के सामने स्टेज पर लड़ना शुरू कर दिया।

इसके बाद घर में जाने से पहले ही दोनों ने बिग बॉस 18 में मौजूदा कुछ कंटेस्टेंट्स से भी पंगा ले लिया। दोनों का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें वह विवियन, अविनाश और ईशा के बारे में बात करते हुए उन पर भड़ास निकालते हुए दिखाई देते हैं।

दिग्विजय को पसंद नहीं विवियन

बिग बॉस 18 का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट दिग्विजय को विवियन के बारे में बात करते हुए सुना जा सकता है। दिग्विजय कहते हैं कि मुझे इस सीजन में कोई पसंद नहीं आ रहा है। मैं कहना चाहता हूं कि विवियन भले ही होंगे शो के लाडले, लेकिन मैं जनता का लाडला बनने आया हूं। उनकी ये लाइन सुनने के बाद ‘मधुबाला’ एक्टर का चेहरा देखने लायक होता है।

कशिश को पसंद नहीं ये दो सदस्य

इसके बाद कशिश नजर आती हैं, वो कहती हैं कि मैं घरवालों को बस इतना कहना चाहूंगी कि मैं किसी की बकवास नहीं सुनूंगी। अविनाश बहुत बदतमीज है और किसी को उन्हें ये बताने की जरूरत है। इसके बाद कशिश घर की सदस्य ईशा के बारे में बात करते हुए कहती हैं कि वह बहुत ही मीन, बिची टाइप की लड़की हैं। ऐसे में अब देखना होगा कि घर में एक साथ रहने के बाद इनका सबके साथ कैसा एक्वेशन होता है।

Screen
Screen

शहजादा धामी हुए शो से बाहर
वहीं, इस वीकेंड का वार एपिसोड में घर से शहजादा धामी बेघर हो गए हैं। उन्होंने शो से बाहर आते ही घर के अंदर के माहौल के बारे में बात की।

वहीं, अगर आप ये जानना चाहते हैं कि बिग बॉस 18 में एंट्री लेने वाले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट दिग्विजय और कशिश कौन हैं, तो ये जानने के लिए यहां पर क्लिक करें।