Bigg Boss 18: विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 18 को शुरू होने में अब बस कुछ ही समय बाकी है। ऐसे में सलमान खान के इस फेमस शो का इंतजार फैंस बहुत ही बेसब्री के साथ कर रहे हैं। आए दिन इस शो से जुड़े अलग-अलग अपडेट लोगों के सामने आते रहते हैं। अब खबर आ रही है कि टीवी का एक पॉपुलर एक्टर इस शो का हिस्सा बनने वाला है। सिर्फ इतना ही नहीं, वो इस सीजन का सबसे महंगा कंटेस्टेंट भी होगा।
ऐसे में अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर वो एक्टर कौन है, तो चलिए हम बताते हैं कि हम बात कर रहे हैं ‘कुंडली भाग्य’ में करण लूथरा का किरदार निभाने वाले अभिनेता धीरज धूपर का। धीरज पिछले काफी समय से सुर्खियों में बने हुए हैं कि वो इस शो का हिस्सा बनने वाले हैं। मेकर्स की उनकी साथ बातचीत भी हो रही है और इस बार वो शो में नजर आ सकते हैं।
शो में धीरज लेंगे इतनी मोटी फीस?
दरअसल, बिग बॉस के फैन पेज बिग बॉस ताजा खबर की रिपोर्ट के अनुसार, धीरज खुद भी इस शो में आने के लिए दिलचस्पी दिखा रहे हैं। हालांकि, मेकर्स को उन्हें लाने के लिए अच्छी खासी मोटी रकम भी देनी पड़ेगी। रिपोर्ट के अनुसार, धीरज को लगभग 4 से 5 करोड़ रुपये की फीस देकर फाइनलाइज किया जा सकता है और अगर मेकर्स की उनके साथ यह डील फाइनल हो जाती है, तो वह बिग बॉस 18 के सबसे महंगे कंटेस्टेंट हो सकते हैं।
इन सितारों को भी किया गया अप्रोच
सिर्फ धीरज ही नहीं, बल्कि अभी तक एलिस कौशिक, यूट्यूबर और एक्टर हर्ष बेनीवाल, नुसरत जहां, टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति, सोमी अली और करण पटेल समेत कई लोगों को शो में आने के लिए अप्रोच किया गया है। ऐसे में अब यह तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा कि कौन इस शो के लिए फाइनल हुआ है।
इस दिन टेलीकास्ट होगा शो?
ऐसा माना जा रहा है कि यह शो इस बार 5 अक्टूबर से शुरू हो सकता है और मेकर्स इस हफ्ते बिग बॉस 18 का पहला टीजर वीडियो भी जारी कर सकते हैं। वहीं, शो में कुछ पुराने कंटेस्टेंट भी देखने को मिलने वाले हैं। यहां तक कि सलमान खान के साथ अब्दु रोजिक भी इस बार शो को होस्ट करते हुए दिखाई दे सकते हैं।