Bigg Boss 18: टीवी के सबसे बड़े रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार हो रहा है। इसके कंफर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट सामने आने के बाद इसकी प्रीमियर डेट और टाइम का अपडेट भी सामने आ चुका है। शो 6 अक्टूबर से कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर शुरू हो रहा है। जैसे-जैसे शो की प्रीमियर डेट नजदीक आ रही है, सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स को लेकर तमाम खबरे सोशल मीडिया पर आ रही हैं। पहले खबर आई थी कि ईशा कोप्पिकर ने बैकआउट कर लिया है और धीरज धूपर को लेकर भी इस तरह की न्यूज आ रही है।
‘बिग बॉस’ के शो की हर एक अपडेट देने वाले सोशल मीडिया हैंडल Khabri और Bigg Boss Tak ने इसकी जानकारी दी है। बिग बॉस तक ने ट्विटर पर लिखा, “ईशा कोप्पिकर के बाद, अब हमने सुना है कि धीरज धूपर भी #BiggBoss18 से पीछे हट रहे हैं। इसका कारण यह हो सकता है कि निर्माता अतिरिक्त मांग और विशेष धाराओं पर सहमत नहीं हुए। हालांकि, अन्य सभी नामों के शो का हिस्सा होने की पुष्टि हो चुकी है।”
खबरी ने ये जानकारी देते हुए लिखा, “धीरज धूपर ने बिग बॉस 18 से बैकआउट कर लिया है, क्योंकि उन्होंने सुना की मशहूर चेहरे शो में आ रहे हैं और उनके जीतने की संभावना कम हो सकती है।” इन पोस्ट पर शो के दर्शक कमेंट्स कर रहे हैं और कुछ इस बात पर दुख जता रहे हैं। हालांकि एक्टर या मेकर्स की तरफ से इस बात की पुष्टी नहीं की गई है।
ये हैं कंफर्म कंटेस्टेंट्स
इस सीजन में भी एक्टर्स और यूट्यूबर्स साथ आने वाले हैं। कंफर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में निया शर्मा, शोएब इब्राहिम, नायरा बनर्जी, शिल्पा शिरोडकर, मीरा देवस्थले, सायली सालुंखे, शांति प्रिया, अविनाश मिश्रा, देव चंद्रिमा सिंघा रॉय, चाहत पांडे जैसे स्टार्स नजर आने वाले हैं। इनके अलावा शहजादा धामी, जान खान, करन वीर मेहरा, ऋत्विक धनजानी, करम राजपाल और पद्मिनी कोल्हापुरे भी शो का हिस्सा हो सकते हैं।
बता दें कि ‘बिग बॉस 18’ के टीजर प्रोमो के बाद कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम पर इसका एक नया प्रोमो शेयर किया है। जिसमें सलमान खान अपने स्वैग में नजर आ रहे हैं। इसके साथ कैप्शन में लिखा है, “इस बार घर में भूचाल आने वाला हैं। क्योंकि बिग बॉस में टाइम का तांडव होगा।”