Devoleena Bhattacharjee Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 को शुरू हुए अभी एक महीना भी पूरा नहीं हुआ है कि लोगों को इसमें भर-भर के ड्रामा और हंगामा देखने को मिल रहा है। हाल ही के एपिसोड में देखने को मिला कि कंटेस्टेंट्स कैसे राशन के लिए एक-दूसरे से लड़ते हुए नजर आते हैं। पहले शो में देखने को मिला कि अविनाश मिश्रा शो से बाहर हो गए, लेकिन बाद में वह फिर से शो का हिस्सा बने और बिग बॉस ने उनको जेल की सजा दी।

इसके साथ ही अविनाश के हाथ में सबको राशन देने का अधिकार भी आ गया। ऐसे में अविनाश ने कहा कि वो राशन तभी देगा, जब करणवीर मेहरा उनसे माफी मांग ले, क्योंकि लड़ाई के दौरान उन्होंने गाली दी थी और वो थोड़े पर्सनल भी हो गए थे। अब इनकी लड़ाई में टीवी की फेमस बहू और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट देवोलीना भट्टाचार्जी भी आ गई हैं। ‘गोपी बहू’ ने अविनाश मिश्रा का सपोर्ट किया है और कई कंटेस्टेंट्स को लताड़ लगाई है।

करणवीर पर देवोलीना ने कसा तंज

देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक ट्वीट किया, जिसमें वह बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट करणवीर मेहरा पर भड़कते हुए उनके व्यवहार पर निशाना साधते हुए नजर आईं। एक्ट्रेस ने लिखा कि करण साहब को अपना इगो मसाज करने के लिए ईशा या एलिस चाहिए। मेरा कहने का मतलब है कि बिग बॉस के घर में लोगों को भड़काया इन जनाब ने, अविनाश की बहन को बीच में लाया जनाब ने और अब जब खाना मिल रहा है, तो बात करने से फिर से वह अलग दिशा में है। मेरा मतलब है बीमार है।

चुम और सारा के लिए भी किया पोस्ट

इसके अलावा देवोलीना ने एक पोस्ट में चुम दरांग और सारा अरफीन खान की भी काफी आलोचना की। एक्ट्रेस ने लिखा कि सारा बिल्कुल भी कोच की तरह नहीं दिखती,  उसे एक कोच की जरूरत है। चुम घृणित है, दाल चावल मिला तो नॉनवेज चाहिए। वो कहते हैं न उंगली दो तो गला पकड़ लेते हैं। आसान शब्दों में कहें तो पहले दिन से ही चाहत पांडे को अनावश्यक रूप से निशाना बनाया जा रहा है।

बता दें कि अब वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने भी कई कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाई है। उन्होंने शिल्पा शिरोडकर को समझाया, तो अरफीन को लताड़ भी लगाई।