Bigg Boss 18 Contestants Name List 2024: ‘बिग बॉस’ के ओटीटी वर्जन का तीसरा सीजन हाल ही में खत्म हुआ है और अब टीवी का सबसे बड़ा रिएलिटी शो कहलाए जाने वाला ‘बिग बॉस 18’ भी शुरू होने वाला है। ये शो 18 अक्टूबर से शुरू हो रहा है, जो कलर्स पर प्रसारित होगा। इस शो के कंटेस्टेंट को लेकर अलग-अलग नाम सामने आ रहे हैं और बता दें कि मुकाबला इस बार यूट्यूबर्स और एक्टर्स के बीच होने वाला है।
बिग बॉस के शो से जुड़ी खबर देने वाले एक इंस्टाग्राम पेज पर इस बार के कंटेस्टेंट्स को लेकर खबर शेयर हुई है। जिसमें बताया जा रहा है कि इस सीजन में कौन-कौन हिस्सा लेने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका कक्कड़ के पति और एक्टर शोएब इब्राहिम इस शो में भाग लेने वाले हैं। शोएब का नाम शो के पहले कंफर्म कंटेस्टेंट के रूप में काफी पहले ही सामने आ चुका है।
इनके अलावा फिल्म एक्ट्रेस समीरा रेड्डी, Splitsvilla 15 फेम कशिश कपूर, टीवी एक्ट्रेस पूजा शर्मा, सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर जैन सैफी, चाय बनाने के अपने टैलेंट से मशहूर हुए डॉली चायवाला, सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर मिस्टर फैजू, ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ रनरअप अभिषेक मल्हन, शीजान खान का नाम सामने आ रहा है। इसके अलावा अपनी दूसरी शादी में आई दिक्कतों के चलते सुर्खियों में रहने वालीं दलजीत कौर के नाम की भी चर्चा है। हालांकि वो ‘बिग बॉस 13’ में भी नजर आ चुकी हैं।
इन नामों पर लग सकती हैं मुहर
बंगाली एक्ट्रेस और नेता नुसरत जहां, एक्ट्रेस एलिस कौशिक, यूट्यूबर और एक्टर हर्ष बेनीवाल, टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योती, करण पटेल और सोमी अली को कंफर्म कंटेस्टेंट माना जा रहा है। बता दें कि सोमी अली, शो के होस्ट सलमान खान की गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं और आए दिन उनपर आरोप भी लगाती रहती हैं।
नुसरत जहां
नुसरत जहां बंगाल की जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस और टीएमसी की पूर्व सांसद भी रही हैं। इसके साथ ही वह निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं।
शीजान खान
शीजान खान ‘बिग बॉस 17’ में आईx फलक नाज के भाई हैं और उनपर टीवी एक्ट्रेस तुनीषा शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगे थे, जिसके लिए उन्हें जेल में रहना पड़ा था। इसके अलावा वह ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी नजर आ चुके हैं।
दलजीत कौर
दलजीत कौर ‘बिग बॉस 13’ में नजर आ चुकी हैं और वो बिग बॉस के 16वें सीजन में आए शालीन भनोट की एक्स वाइफ हैं। इस वक्त वो अपनी दूसरी शादी में आई दिक्कतों के चलते सुर्खियों में हैं।
सोमी अली
सलमान खान की गर्लफ्रेंड रहीं एक्ट्रेस सोमी अली भी इस शो का हिस्सा बनने की रेस में हैं। हालांकि उनके नाम को लेकर अभी कंफर्मेशन नहीं आई है।
करण पटेल
‘ये हैं मोहब्बतें’ फेम एक्टर करण पटेल के नाम को लेकर चर्चा है कि वो सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 18’ में नजर आ सकते हैं।
सुरभि ज्योति
‘कुबूल है’ और ‘नागिन’ जैसे शोज में काम कर चुकीं एक्ट्रेस सुरभि ज्योति भी हेडलाइन्स में हैं कि वो सलमान खान के शो में शिरकत कर सकती हैं।
पूजा शर्मा
‘महाभारत’ में द्रौपदी का रोल प्ले करके फेमस हुईं एक्ट्रेस पूजा शर्मा के ‘बिग बॉस 18’ में शिरकत करने की संभावना है। वो ‘महाकाली-अंत ही आरंभ है’ में पार्वती के रोल में भी नजर आ चुकी हैं।
जैन सैफी
सोशल मीडिया स्टार जैन सैफ की इंस्टाग्राम पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। उनके 9 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वो अपने कॉमेडी वीडियो के लिए जाने जाते हैं।
समीरा रेड्डी
साउथ से लेकर बॉलीवुड में एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली एक्ट्रेस समीरा रेड्डी को लेकर चर्चा है कि वो ‘बिग बॉस 18’ में नजर आ सकती हैं। आपको बता दें कि एक्ट्रेस पिछले 11 सालों से बड़े पर्दे से दूर हैं।
डॉली चायवाला
डॉली चायवाला सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। वो अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं। उनकी चाय को बड़े-बड़े सेलेब्स भी चख चुके हैं। उनके ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में भी आने के कयास लगाए गए थे। हालांकि, किन्हीं कारणों से वो शो में हिस्सा नहीं ले पाए थे।
दिग्विजय सिंह राठी
रियलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला एक्स 5’ में नजर आ चुके दिग्विजय सिंह राठी का नाम भी सामने आ रहा है।
फैजल शेख (मिस्टर फैजू)
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में बतौर गेस्ट आए फैजल उर्फ मिस्टर फैजू को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वो ‘बिग बॉस 18’ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ सकते हैं।
दीपिका आर्या
यूट्यूबर तहलका की पत्नी दीपिका आर्या सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वो इस शो का हिस्सा बन सकती हैं।
एलिस कौशिक
‘पांड्या स्टोर’ में रावी पांड्या का रोल प्ले करने वाले एलिस कौशिक को भी ‘बिग बॉस’ के सीजन 18 के लिए अप्रोच किया गया है।
हर्ष बेनीवाल
फेमस यूट्यूबर और कॉमेडियन हर्ष बेनिवाल को लेकर कहा जा रहा है कि वो ‘बिग बॉस 18’ में नजर आ सकते हैं।
हालांकि ये लिस्ट ऑफिशियल नहीं है, लेकिन इंस्टाग्राम पर इन नामों की चर्चा तेज हो रही है। ‘बिग बॉस ओटीटी का सीजन 2’ सलमान खान की बजाय अनिल कपूर ने होस्ट किया था, ऐसे में फैंस को चिंता है कि क्या उनके फेवरेट होस्ट सलमान खान इस बार शो में नजर आने वाले हैं या नहीं।