Bigg Boss 18 Fame Vivian Dsena: ‘बिग बॉस 18’ में नजर आ चुके अभिनेता विवियन डीसेना इन दिनों अपने एक इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, हाल ही में एक्टर ने यह शेयर किया है कि उन्हें अपने करियर के शुरुआती दिनों में कैसे रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था। फैंस के दिलों में जगह बनाने से पहले उन्हें काफी कुछ देखना पड़ा था। उनके लिए यह सफलता बिल्कुल भी आसान नहीं थी। चलिए जानते हैं कि एक्टर ने क्या-क्या कहा।
विवियन ने किया स्ट्रगल के दिनों को याद
पिंकविला से बात करते हुए विवियन डीसेना ने अपने शुरुआती स्ट्रगल के बारे में बात की, जब वे वर्सोवा के आराम नगर में ऑडिशन देते थे। इस दौरान उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि शायद ही कोई ऐसा एक्टर होगा, जिसके पास आराम नगर में अपने स्ट्रगल के दिनों की कहानी न हो। फिर अपने अनुभव को याद करते हुए विवियन ने कहा, “मैंने कई ऑडिशन दिए।” उन्होंने बताया कि कैसे उनके शुरुआती दिनों में उनका चेहरा देखने के बाद एक दरवाजा खुलता और तुरंत बंद हो जाता था।
विवियन ने सुनी ये बातें
एक्टर ने यह भी शेयर किया कि कुछ लोगों ने तो उनका ऑडिशन तक नहीं लिया था। सिर्फ उन्हें देखकर ही रिजेक्ट कर दिया। फेम मिलने से पहले कई बार ‘बिग बॉस 18’ के कंटेस्टेंट ने ‘नहीं’ और ‘तुम इस लायक नहीं हो’ जैसे शब्द सुने थे। एक्टर ने बात करते हुए कहा, “यह जरूरी है कि आत्मविश्वास टूट जाए। उतार-चढ़ाव जरूरी हैं, क्योंकि लाइफ स्थिर नहीं है।”
उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि हर कोई इसका अनुभव करता है और मैं कोई खास नहीं हूं। मेरे पास इतनी बड़ी स्ट्रगल स्टोरी नहीं है। हर स्टार अपनी लाइफ में इस दौर से गुजरता है और रिजेक्शन एक अभिनेता की लाइफ का सबसे जरूरी हिस्सा है।” एक्टर ने बताया कि उन्हें लगभग 350 से 400 बार रिजेक्ट किया गया था।
एकता कपूर ने दिया ब्रेक
बता दें कि एकता कपूर ने सबसे पहले विवियन डीसेना को अपने शो ‘कसम से’ में ब्रेक दिया। इस टीवी शो में उन्होंने विक्की जय वालिया का किरदार निभाया था, जिसमें लोगों ने उन्हें काफी पसंद किया। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और फिर कई शो में काम किया।
