Rajat Dalal On Eisha Singh: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन इसके कंटेस्टेंट लगातार किसी न किसी चीज को लेकर सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं। वहीं, कुछ इंटरव्यू भी देते हुए दिखाई दे रहे हैं। कुछ दिनों पहले देखने को मिला था कि शो के विनर करणवीर मेहरा, एल्विश यादव के ‘फोड़कास्ट’ का हिस्सा बने थे, जहां उन्होंने होस्ट के साथ मिलकर काफी मस्ती-मजाक किया। साथ ही कुछ सवालों का जवाब भी दिया। अब टॉप 3 में रहे रजत दलाल इसका हिस्सा बनने वाले हैं।
बता दें कि एल्विश यादव ने शो के दौरान रजत दलाल को काफी सपोर्ट किया था। वह रजत को सपोर्ट करने शो में भी पहुंचे थे और उनके बिहाफ पर मीडिया वालों के सवालों का जवाब भी दिया था। इसके साथ ही यूट्यूबर ने यह ऐलान भी किया था कि अगर रजत यह शो जीत जाते हैं तो वह 101 आईफोन 16 प्रो मैक्स लोगों को देंगे। हालांकि, ऐसा नहीं हो पाया और रजत टॉप 3 में ही अपनी जगह बना पाए।
फिर बाहर हो गए। अब एल्विश यादव के फोड़कास्ट का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें उन्होंने बिग बॉस 18 के कई कंटेस्टेंट को लेकर बात की है। साथ ही उन्होंने ईशा सिंह के लिए कुछ ऐसा बोल दिया, जिसे सुनने के बाद हर कोई भड़क गया है।
रजत ने किया ईशा पर भद्दा कमेंट
एल्विश यादव ने एपिसोड के प्रोमो का एक छोटा सा वीडियो शेयर किया है, जिसमें सबसे पहले यूट्यूबर ‘बिग बॉस 18’ के कंटेस्टेंट से सवाल करते हैं कि आपके इंस्टाग्राम के डीएम कैसे हो रखे हैं, बिग बॉस के बाद। हम उसे खोल के देखेंगे, तो हमें प्रेरणा मिलेगी या पुलिस कंप्लेंट। इसके बाद एल्विश कहते हैं कि आपके लाइफ का कोई कांड होगा, जिसे आप अनडू करना चाहते, फिर वह कहते हैं वैसे तो बहुत होंगे, लेकिन कोई एक। ये सुनकर रजत थोड़ा सा मुस्कुरा देते हैं।
इसके बाद एल्विश यादव उन्हें शो के कंटेस्टेंट की कुछ फोटो दिखाते हैं, जिसमें ईशा सिंह की भी होती है। उसे देखने के बाद रजत दलाल कहते हैं कि लोग भाई ऐसी लड़कियों से शादी इसलिए ही करते हैं, ताकि मेड की जरुरत न पड़े। बर्तन-वर्तन बढ़िया मांज देगी न भाई। ये सुनने के बाद लोग काफी गुस्सा हो जाते हैं और उन्हें खरी-खोटी सुना देते हैं।