Muskan Bamne On Anupamaa: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 18 का आगाज हो गया है। इस बार शो में दर्शकों को कुछ जाने पहचाने चेहरे दिखे हैं, तो कुछ नए हैं। ऐसे में अब लोग उन 18 कंटेस्टेंट्स की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में जानने के लिए इंट्रेस्ड हैं। इन्हीं में से एक हैं टीवी शो ‘अनुपमा’ में पाखी का किरदार निभा चुकी मुस्कान बामने। कुछ समय पहले ही उन्होंने ये टीवी शो छोड़ दिया था और अब वह पहली बार किसी रियलिटी शो का हिस्सा बनी हैं।
बिग बॉस के घर में जाने से पहले मुस्कान ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ कई बातें शेयर की। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि शो में जाने का एक मेन रीजन सलमान खान के लिए उनका प्यार था। इसके साथ ही इस शो में उनके फैंस उन्हें उनके असली रूप में भी देख पाएंगे।
‘अनुपमा’ को लेकर क्या बोलीं मुस्कान
टीवी शो अनुपमा के बारे में बात करते हुए मुस्कान ने कहा कि अनुपमा ने मुझे बहुत पहचान दिलाई है, यह मेरी लाइफ का महत्वपूर्ण मोड़ था। अब भी लोग मुझे पाखी कहते हैं, यह देखकर अच्छा लगता है, यह सफर अद्भुत रहा है।
मुस्कान ने किया लीप को कन्फर्म
वहीं, कुछ स्टार्स के शो छोड़ने और लीप के बारे में बात करते हुए मुस्कान ने कहा कि सेट पर हर कोई सुधांशु और मदालसा को याद करता है, न कि सिर्फ दर्शक। वनराज शाह के बिना शो में कोई मजा नहीं है। सुधांशु सर से बहुत सारे लोग जुड़े हुए हैं। मैंने सुना है कि शो लीप ले रहा है, इसलिए इसमें नए लोग भी शामिल हो सकते हैं।
रूपाली को क्यों ठहराते हैं जिम्मेदार
जब मुस्कान से पूछा गया कि जब कोई अभिनेता ‘अनुपमा’ शो छोड़ता है, तो हमेशा रूपाली को ही क्यों दोषी ठहराया जाता है, तो बिग बॉस 18 की प्रतियोगी ने इन खबरों का खंडन किया। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है, मैं सेट पर सबसे छोटी थी इसलिए वह हमेशा बहुत मददगार रही। जब मुझे कुछ समझ नहीं आता था, तो वह मेरा मार्गदर्शन करती थीं, वह बहुत प्यारी हैं।
ये हैं बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट्स
बता दें कि इस बार बिग बॉस 18 में मुस्कान बामने के साथ-साथ चुम दरंग, शिल्पा शिरोडकर, न्यारा बनर्जी, अविनाश मिश्रा, करणवीर मेहरा, एलिस कौशिक, सारा खान, अरफीन खान, हेमा शर्मा, चाहत पांडे, श्रुतिका अर्जुन राज, तेजिंदर पाल सिंह बग्गा, गुणरत्न सदावर्ते, विवियन डीसेना, शहजादा धामी, ईशा सिंह और रजत दलाल ने हिस्सा लिया है।
