Bigg Boss 18: टीवी के नंबर वन रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ के 18वें सीजन का आगाज होने वाला है। शो को लेकर कोई आधिकारिक सूचना सामने नहीं आई है। इसके कंफर्म कंटेस्टेंट के नाम हों, या इसके प्रीमियर की तारीख मेकर्स की ओर से कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। अब खबर आ रही है कि शो के कंफर्म कंटेस्टेंट्स में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा का नाम शामिल है।
बता दें कि सलमान खान से पहले शिल्पा शेट्टी इस शो का दूसरा सीजन होस्ट कर चुकी हैं और अब उनके पति की इसमें एंट्री काफी मजेदार हो सकती है। राज कुंद्रा अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में जेल भी जा चुके हैं और अब उनके शो में आने की खबर आ रही है।
हालांकि कुंद्रा की ओर से इस पर कोई बयान सामने नहीं आया है। बता दें कि शिल्पा शेट्टी के शो होस्ट करने के अलावा राज कुंद्रा के अलावा शमिता शेट्टी भी Bigg Boss 15 और Bigg Boss OTT 1 का हिस्सा रह चुकी हैं।
ये भी हो सकते हैं कंफर्म कंटेस्टेंट्स
शो के इस सीजन को लेकर रोज नए-नए नाम सामने आ रहे हैं। शोएब इब्राहिम के नाम की चर्चा शुरुआत से हो रही है। अब एल्विश यादव के साथ झगड़े से सुर्खियों में आए सागर ठाकुर यानी मैक्सटर्न का नाम भी शो के लिए सामने आ रहा है। मैक्सटर्न ने Bigg Boss OTT 3 के वक्त मेकर्स पर आरोप लगाया था कि उनकी जगह शो में वड़ा पाव गर्ल यानी चंद्रिका दीक्षित को लिया गया था।
दलजीत कौर जो पहले Bigg Boss 13 का हिस्सा रह चुकी हैं, एक बार फिर शो के लिए उनका नाम सामने आ रहा है। इस वक्त वो अपनी दूसरी शादी के टूटने को लेकर खबरों में हैं और अब उनका नाम शो के लिए भी सामने आ रहा है। MTV splitsvilla X5 फेम दिगविजय सिंह राठी, समीरा रेड्डी, पूजा शर्मा, डॉली चायवाला, शीजान खान, ‘बिग बॉस 17’ कंटेस्टेंट तहलका उर्फ सनी आर्या की पत्नी दीपिका आर्या, हर्ष बेनीवाल, करण पटेल, ईशा कोपिकर और सुरभि ज्योति समेत कई कंटेस्टेंट्स के नाम की चर्चा हो रही है।