Bigg Boss 18 Contestant: टीवी के कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 18 को शुरू होने में अब बस कुछ ही समय बाकी है। हाल ही में मेकर्स ने इसका प्रोमो जारी किया था, जिसने फैंस के बीच और भी एक्साइटमेंट बढ़ा दी। अब वह जल्द से जल्द इसके ऑनएयर होने का इंतजार कर रहे हैं।

एक तरह जहां इसमें शामिल होने वाले कुछ कंटेस्टेंट के नाम कन्फर्म बताए जा रहे हैं, तो वहीं कुछ के नाम अभी भी सामने आ रहे हैं। अब एक और टीवी एक्ट्रेस का नाम सामने आया है, जिसने निया शर्मा की को-स्टार भी रह चुकी हैं। चलिए जानते हैं कि आखिर कौन है वो एक्ट्रेस।

निया शर्मा हैं कन्फर्म कंटेस्टेंट?

बता दें कि पिछले काफी समय से निया शर्मा बिग बॉस 18 में आने को लेकर लगातार चर्चाओं का हिस्सा बनी हुई हैं। कुछ लोगों का कहना है कि वह इस शो की फर्स्ट कन्फर्म कंटेस्टेंट हैं, तो कुछ ने कहा कि इस बार भी निया शो का हिस्सा नहीं बनने वाली हैं।

वहीं, बिग बॉस के फैन पेज ताजा खबर ने हाल ही में शेयर किया कि निया का नाम कन्फर्म हो गया है और रोहित शेट्टी उनको खतरों के खिलाड़ी 14 के फिनाले में बिग बॉस की कन्फर्म कंटेस्टेंट बताने वाले हैं। हालांकि, निया आएंगी या नहीं ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा, लेकिन अब उनकी को-स्टार देब चंद्रिमा सिंघा रॉय का नाम सामने आया है।

इस शो में किया निया संग काम

बताया जा रहा है कि देब चंद्रिमा सिंघा रॉय भी सलमान खान के शो का हिस्सा बनने वाली हैं। उन्होंने निया के साथ कलर्स के शो ‘सुहागन चुड़ैल’ में काम किया है। इस शो में उन्होंने दीया का किरदार निभाया है। हालांकि, अभी देब चंद्रिमा ने यह कन्फर्म नहीं किया है कि वह इस शो का हिस्सा बनने वाली हैं।

टाइम ट्रवेल पर होगी थीम

इसके साथ ही बिग बॉस 18 का प्रोमो देखने के बाद लग रहा है कि इस बार शो की भूत, वर्तमान और भविष्य पर देखने को मिल सकती है। साथ ही अभी तक शोएब इब्राहिम, ऋत्विक धनजानी और धीरज धूपर समेत कई नामों को शो के लिए कन्फर्म बताया जा रहा है। अब कौन आएगा और कौन नहीं, इसे जाने के लिए दर्शकों को बिग बॉस के नए प्रोमो का इंतजार करना होगा।