Karanveer Mehra Chahat Pandey: विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 18 को शुरू हुए जल्द ही एक महीना पूरा होने वाला है। जब से शो शुरू हुआ है, तब से लोगों को इसमें कंटेस्टेंट्स के बीच भर-भर के लड़ाई और ड्रामा देखने को मिल रहा है। कभी को खाने बनाने को लेकर लड़ता हुआ दिखाई देता है, तो कभी राशन न मिलने पर घर में बवाल हो जाता है, लेकिन अब जल्द ही बिग बॉस के घर के अंदर एक लव स्टोरी भी देखने को मिल सकती है।

दरअसल, हाल ही में वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने टीवी की संस्कारी बहू चाहत पांडे से उनकी शादी को लेकर कुछ सवाल किए। वहीं, बातों-बातों में करणवीर ने भी चाहत के लिए अपनी फीलिंग्स का इजहार किया और अब शो का ये वाला प्रोमो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के बाद यूजर्स इस पर रिएक्शन भी दे रहे हैं।

चाहत को चाहिए करणवीर जैसा लड़का

कलर्स टीवी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखने को मिल रहा है कि होस्ट सलमान खान वीकेंड का वार एपिसोड में चाहत से सवाल करते हैं कि चाहत आपने काफी बार कहा है कि आपको शादी करनी है। ये सुनकर एक्ट्रेस थोड़ा सा शरमाने लग जाती हैं और फिर कहती हैं कि करण जैसे फिट रहते हैं, हमेशा जिम करते हैं।

उनकी बातें सुनकर घर के बाकी लोग हंसने लग जाते हैं। इसके बाद श्रुतिका कहती है कि मुझे लगता है चाहत को इसके ऊपर क्रश है। ये सुनने के टीवी एक्ट्रेस और भी ज्यादा ब्लश करने लग जाती हैं और सलमान भी मुस्कुरा देते हैं।

करणवीर ने शेयर की अपनी फीलिंग्स

इसके बाद करणवीर मेहरा भी शो में अपनी फीलिंग्स का इजहार करते हैं और कहते हैं कि चाहत मैं सच में तुम्हें बहुत पसंद करता हूं। ऐसे में अब शो के आने वाले एपिसोड में देखना होगा कि क्या इनकी प्रेम कहानी आगे बढ़ती है या यहीं इसका फुल स्टॉप हो जाएगा। वहीं, वीडियो देखने के बाद फैंस सवाल कर रहे हैं कि क्या ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के विनर अब तीसरी शादी करने वाले हैं।

/

 वहीं, अन्य लोगों का कहना है कि चुम और करण साथ में अच्छे लगते हैं, तो बिग बॉस के कुछ फैंस कह रहे हैं कि श्रुतिका ने बना दी जोड़ी।