Avinash Mishra On Bigg Boss: ‘बिग बॉस 18’ की शुरुआत से ही कंटेस्टेंट अविनाश मिश्रा और करणवीर मेहरा के बीच अनबन देखने को मिल रही है। ये दोनों आए दिन किसी न किसी बात को लेकर आपस में भिड़ते हुए दिखाई दे जाते हैं। वहीं, इस वीकेंड का वार एपिसोड में देखने को मिला कि होस्ट बनकर आईं फराह खान ने करणवीर मेहरा की खूब तारीफ की। यहां तक ये भी कह दिया शो में सबसे ज्यादा वही दिखाई दे रहे हैं और उन्होंने करणवीर की तुलना बिग बॉस 13 के विनर दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला से भी कर दी।
ऐसे में कुछ लोगों को ये रास नहीं आया और उन्होंने सोशल मीडिया पर शो की ट्रोलिंग करना शुरू कर दिया। वहीं, इस बार घर से बेघर होने के लिए 6 सदस्य नॉमिनेट हुए थे, लेकिन फराह ने बताया कि इस बार कोई एविक्शन नहीं होगा। ये बात सुनने के बाद अविनाश मिश्रा चिढ़ गए और उन्होंने बिग बॉस के मेकर्स पर अपना गुस्सा भी जाहिर किया।
अविनाश ने लगाए गंभीर आरोप
‘बिग बॉस 18’ का एक प्रोमो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें देखने को मिल रहा है कि ईशा सिंह सबसे पहले कहते हुए नजर आती हैं कि कैसे ‘दूसरे ग्रुप’ (शिल्पा शिरोडकर, चुम दरंग और करणवीर मेहरा आदि) को हर बार नॉमिनेशन होने पर बचा लिया जाता है। उन्होंने रजत दलाल और अविनाश से कहा कि क्या आप लोगों को एहसास हुआ है कि जब भी यह ग्रुप नॉमिनेट होता है, तो वे घोषणा करते हैं कि कोई भी बाहर नहीं होगा। इसके बाद अविनाश ‘बिग बॉस’ के मेकर्स पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए गंभीर आरोप लगाते नजर आते हैं।
अविनाश कहते हैं कि मैं अब खुलकर कह रहा हूं और बिग बॉस आप भी ऐसा कर सकते हैं, जब भी करणवीर और उनका ग्रुप नॉमिनेट होता है तो आप कोई एलिमिनेशन नहीं होने की घोषणा करते हैं। बस हमें सीधे बताएं, हम बेवकूफ नहीं हैं। जब से करणवीर कन्फेशन रूम से बाहर आए हैं, यह तीसरा मौका है जब कोई एलिमिनेशन नहीं हुआ है। जब हम पूल में होते हैं, तब आप नियमों का पालन करना चाहते हैं।
बता दें कि इस बार बिग बॉस के घर से बेघर होने के लिए करणवीर मेहरा, शिल्पा शिरोडकर, चुम दरांग, सारा, कशिश और दिग्विजय राठी नॉमिनेट हुए थे। वहीं, इससे पहले ईशा सिंह के मेकअप आर्टिस्ट का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस के बारे में खुलकर बात की थी। चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कहा था। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।