Chahat Pandey Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 को शुरू होने में अब लगभग 2 हफ्तों का समय बाकी है। ऐसे में आए दिन इस शो को लेकर अलग-अलग अपडेट लोगों के सामने आ रहे हैं। अभी तक कई सेलेब्स के नाम इस शो में आने के लिए फाइनल हो चुके हैं, तो कुछ के अभी भी सामने आ रहे हैं। हाल ही में मेकर्स ने विवादित रियलिटी शो का प्रोमो शेयर किया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया।
प्रोमो देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट काफी ज्यादा बढ़ गई है। साथ ही एक बार फिर अभिनेता सलमान खान इस शो को होस्ट करते हुए दिखाई देने वाले हैं। ये शो आने वाले 5 अक्टूबर को ऑनएयर होने वाला है, जिसमें शोएब इब्राहिम और धीरज धूपर जैसे फेमस सेलेब्स दिखाई देंगे। इसके साथ ही अब चाहत पांडे का नाम भी इसके लिए सामने आया है।
कौन हैं बिग बॉस में आने वाली चाहत पांडे
हमारे करीबी सूत्र ने बताया है कि इस बार सलमान खान के शो में चाहत पांडे भी दिखाई देने वाली हैं। चाहत छोटे पर्दे की एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने अभी तक कई शो में काम किया और फैंस के बीच अपनी पहचान बनाई है। इन दिनों वह दंगल टीवी के शो ‘नथ कृष्णा और गौरी की कहानी’ में नजर आ रही हैं, जिसमें वह अपनी एक्टिंग से लोगों को अपना दीवाना बना रही हैं। इसके साथ ही ‘लड़का आंख मारे’ गाने पर उनका एक डांस वीडियो भी काफी वायरल हुआ था।
राजनीति में आजमा चुकी हैं हाथ
चाहत सिर्फ अभिनय में ही नहीं, बल्कि राजनीति में हाथ आजमा चुकी हैं। उन्होंने 2023 में मध्य प्रदेश की दमोह सीट से आम आदमी पार्टी के लिए चुनाव लड़ा था। हालांकि, सियासत में वो सफलता नहीं मिल पाई, जो वह चाहती थीं। चुनाव में एक्ट्रेस चौथे नंबर पर आकर हार गई थीं, उस दौरान उनकी खूबसूरती के काफी चर्चे भी हुए थे।
क्या है बिग बॉस की थीम
इस बार बिग बॉस 18 की थीम भूत, वर्तमान और भविष्य पर रखी गई है, जिसकी झलक प्रोमो में भी देखने को मिली थी। बता दें कि इस बार चाहत के अलावा शोएब इब्राहिम, धीरज धूपर, निया शर्मा, देबचंद्रिमा रॉय, सैली सालुंखे समेत कई नाम सामने आए हैं, जो शो में शामिल हो सकते हैं।