Avinash-Vivian Fight With Chahat: ‘बिग बॉस 18’ इस समय काफी सुर्खियों में बना हुआ है। शो में हर बढ़ते दिन के साथ कंटेस्टेंट का जमकर गेम देखने को मिल रहा है। बीते दिन वीकेंड का वार एपिसोड आया, जिसमें सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाई। शो में अविनाश मिश्रा और चाहत पांडे का झगड़ा भी देखने को मिला। वहीं, एक्टर ने चाहत को ‘गंवार’ बुलाया और ये सुनने के बाद भाईजान ने उनकी खूब क्लास लगाई।
दिन खत्म होते के साथ ही फिर से अविनाश मिश्रा, चाहत पांडे और विवियन डीसेना आपस में भिड़ गए। अविनाश ने इस पर एक्ट्रेस को जाहिल बोला। वहीं, बता दें कि इस बार बिग बॉस के घर में डबल एविक्शन भी देखने को नहीं मिला और नॉमिनेट सभी कंटेस्टेंट्स बच गए।
अविनाश-चाहत और विवियन में हुई लड़ाई
शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें ज्यादातर कंटेस्टेंट्स किचन में दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद चुम आती हैं और कहती हैं कि विवियन तुमने चाहत की बोतल क्यों तोड़ी। इसके बाद एक्टर कहते हैं कि चुम ये सब अभी मत करो, नॉमिनेशन में तो आने दो उसे। इसके बाद चाहत कहती हैं कि पहले हफ्ते से नॉमिनेट हो रही हूं और पहले हफ्ते से लड़ते हुए आ रही हूं सबसे।
फिर एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि मेरे बारे में बोला मत करो समझे और उधर विवियन कहते हैं सुन लिया न। बोलोगे तो सुनोगे, एक लाइन बोलोगे और 20 लाइन सुनोगे। वहीं, अविनाश मिश्रा बीच में चाहत से कहते हैं कि ये तुम्हारा घर नहीं है, सभी का घर है अभी। ऐसे में एक्ट्रेस कहती हैं मेरी मर्जी। तुम क्यों बोल रहे हो अविनाश बीच में। इस पर अविनाश कहते हैं कि तुम्हारी आवाज कान में चुभती है। फिर चाहत कहती हैं कि चले जाओ यहां से।
दोनों की लड़ाई यहीं खत्म नहीं होती अविनाश, चाहत को बातों-बातों में जाहिल बोल देते हैं। इसके बाद एक्ट्रेस कहती हैं बहुत अच्छा दिखा दी अपनी पर्सनालिटी। फिर विवियन कहते हैं कि इस घर की सबसे घटिया सदस्य तू है। औकात की बातें मत कर तेरी औकात दिख गई कल। फिर मधुबाला फेम अभिनेता कहते हैं कि एक दिन पहले ये बोल रही थी मेरे लिए कुछ मत बोलना मेरी मम्मी शो देखती हैं। ये जो गंद करती है इस शो में वो इसकी मम्मी नहीं देखती।
नहीं हुआ डबल एविक्शन
बता दें कि पिछले काफी समय से खबरें आ रही थी कि शो में डबल एविक्शन होगा, लेकिन मेकर्स ने लास्ट टाइम पर गेम बदल दिया और वीकेंड का वार में कोई भी घर से बाहर नहीं हुआ। ऐसे में सिर्फ अदिति मिस्त्री मीड वीक में शो से आउट हुईं।