Bigg Boss 18 में रोज कोई न कोई नई बहस देखने को मिलती रहती है। कई अविनाश मिश्रा का दीपक दलाल के साथ झगड़ा होता है, तो कभी किसी अन्य कंटेस्टेंट के साथ। मगर जब से वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट दिग्विजय राठी की शो में एंट्री हुई है, तब से अविनाश की टशन उनके साथ चल रही है और हाल ही में दिखाए गए एपिसोड में दोनों के बीच हाथापाई तक हो गई। ये एक टास्क के बीच हुआ, पहले दोनों में बहस हुई और फिर वो आपस में झगड़ गए। अविनाश ने राठी को धक्का दे दिया और शिल्पा शिरोड़कर भी इसकी चपेट में आ गईं।

अविनाश मिश्रा और दिग्विजय राठी के बीच पहले दिन से ही खींचतान चल रही है। दिग्विजय ने भी पहले दिन से ही ये बता दिया कि शो में उन्हें कौन पसंद है और कौन नहीं। वहीं अविनाश को भी दिग्विजय पसंद नहीं और ये अक्सर देखने को भी मिल रहा है। हद तो तब हुई जब दोनों ने आपा खो दिया।

शो का प्रोमो सामने आया है, जिसमें देखा गया कि अविनाश और दिग्विजय एक दूसरे को एक टास्क के दौरान ब्लॉक कर रहे हैं, इस बीच अविनाश ने दिग्विजय को धक्का दे दिया और दिग्विजय नीचे गिर गए। टास्क में शिल्पा शिरोडकर बास्केट लेकर खड़ी है और इन दोनों की लड़ाई में उन्हें भी टक्कर लग जाती है। ईशा और एलिस दोनों में बीच बचाव करती दिखीं।

दोनों की इस लड़ाई के बाद ये तो तय है कि इस वीकेंड का वार में उनकी अच्छे से क्लास लगने वाली है। मारपीट करना शो के अहम नियमों का उल्लंघन है और ऐसे में इन्हें शो से बाहर का रास्ता भी दिखाया जा सकता है। वीकेंड का वार से पहले भी बिग बॉस इन कंटेस्टेंट्स को सख्त सजा सुना सकते हैं।

हालांकि वीडियो में अभी ये क्लियर नहीं हो पाया है कि अविनाश ने दिग्विजय को वाकई में धक्का दिया है या गलती से ऐसा हुआ है। इंटरनेट पर कहा जा रहा है कि अविनाश को इसके लिए शो से एविक्ट किया जाएगा, वहीं कुछ का कहना है कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया है।

बता दें कि इससे पहले रजत दलाल और विवियन के बीच भी झगड़ा हुआ था। दोनों ने बहस में एक दूसरे को काफी भला बुरा भी सुनाया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

y