सलमान खान (Salman khan) का टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है। घर में कंटेस्टेंट्स के बीच काफी तीखी बहस देखने के लिए मिल रही है। आए दिन घर में कंटेस्टेंट्स के बीच घर के कामों को लेकर बहस हो ही जाती है। ऐसे में घर से एक सदस्य गधराज को पहले ही बाहर कर दिया गया था, जिसके बाद अब अगले वीकेंड का वार के लिए 10 कंटेस्टेंट को घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट किया गया है। ऐसे में वीकेंड का वार से पहले ही घरवालों की वजह से एक कंटेस्टेंट को घर से बाहर कर दिया गया है।

दरअसल, ‘बिग बॉस’ ने घरवालों को एक अजीब टास्क दे दिया था। घरवालों को राशन के लिए किन्हीं दो सदस्यों को जेल में डालना होगा या फिर किसी एक को घर से बेघर करना होगा। ‘बिग बॉस’ के इस ऐलान के बाद घर में उथल-पुथल मच गई थी। एक टास्क में अविनाश मिश्रा और चुम दरांग आपस में भिड़ गए थे। इसके बाद फिर कुछ ऐसा हुआ कि घरवालों ने मिलकर अविनाश को घर से बाहर करवा दिया।

बिग बॉस ने दिया था टास्क

बुधवार को ‘बिग बॉस’ के एक्स अकाउंट से एक प्रोमो शेयर किया गया। इसमें सभी कंटेस्टेंट्स को लीविंग एरिया में साथ में बैठे हुए देखा जा सकता है। इसी बीच बिग बॉस कहते हैं, ‘अगर आप घरवाले चाहते हैं कि घर में राशन आए और घर का भविष्य अच्छा हो तो फिर इसके लिए आप लोगों को अभी के अभी किन्हीं दो सदस्यों को जेल में बंद करना होगा या फिर एक को घर से बेघर करना होगा।’ इसके बाद घरवालों ने अविनाश मिश्रा को घर से बाहर करने का फैसला लिया। सभी ने ये कहा कि वो घरवालों से भिड़ जाते हैं। कैप्टन अरफीन खान से बहस करने लगते हैं। इसके बाद चुम दरांग से भी अविनाश का झगड़ा हो जाता है।

गुस्सा बना एलिमिनेशन की वजह

वहीं, जब अरफीन को चुम चुप करवा रही होती हैं तो अविनाश उनके बीच में ना पड़ने की सलाह देते हैं। फिर चुम कुछ ऐसा कह देती है, जिस पर अविनाश भड़क जाते हैं। उनका गुस्सा देखकर घरवाले उन्हें बेघर करने के लिए नॉमिनेट कर देते हैं। अविनाश का गुस्सैल रूप देखकर रजत दलाल कहते हैं, ‘हमने जो रास्ता नहीं चुना था, जो सही नहीं था, लेकिन अविनाश का ये बिहेवियर देखने के बाद लगता है कि वही रास्ता चुनना जायज है। हमारे पास 10 वोट हैं, जो उनके एलिमिनेशन के फेवर में है।’ इसके बाद बिग बॉस अपना फैसला सुनाते हैं और अविनाश मिश्रा को घर से बेघर कर देते हैं। हालांकि, अब एपिसोड में देखना होगा कि अविनाश सच में घर से बेघर होते हैं या फिर उन्हें कोई सीक्रेट टास्क दिया जाएगा। इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए घर के 10 सदस्य नॉमिनेट हुए हैं। क्या आप जानते हैं अविनाश मिश्रा ‘बिग बॉस 18’ में अपने गरम तेवर के लिए काफी चर्चा में रहे हैं? उन्हें घर के एक कंटेस्टेंट ने आसिम रियाज की कॉपी तक बता दिया था।