Ashneer Grover On Salman Khan: टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ का इस बार का वीकेंड का वार एपिसोड कमाल का रहा। शो में देखने के लिए मिलता है कि अक्सर सलमान घर के कंटेस्टेंट की क्लास लगाते नजर आते हैं लेकिन, इस बार मामला काफी अलग रहा। शो में शार्क टैंक के अशनीर ग्रोवर ने शिरकत की थी और इस दौरान ‘भाईजान’ ने उन्हें उनके एक पुराने वीडियो को लेकर कनफ्रंट किया और उनकी क्लास लगा दी। अशनीर ग्रोवर को उनके बारे में गलत बातें फैलाने के लिए फटकार लगा दी और इसे दोगलापन बताया था। ऐसे में अब इस पर शार्क टैंक के अशनीर ने अपना रिएक्शन दिया है।

‘बिग बॉस 18’ के वीकेंड का वार एपिसोड के बाद अशनीर ग्रोवर ने अब सोशल मीडिया पर एक लंबी चौड़ी पोस्ट लिखी है, जिसमें उन्होंने सलमान के बयान को लेकर सच्चाई बताई है और एक्टर की जमकर तारीफ की है। अशनीर ने लिंकडिन पर पोस्ट लिखी है। उन्होंने लिखा, ‘मुझे आशा है कि आपने बिग बॉस के वीकेंड का वार का आनंद लिया। मुझे भी मजा आया और मुझे यकीन है कि इस स्पेशल एपिसोड को शानदार टीआरपी मिली होगी। वैसे ये सभी कथन सत्य हैं कि सलमान एक महान मेजबान और अभिनेता हैं। मैंने हमेशा सलमान खान के सेंस ऑफ सेल्फ और बिजनेस की तारीफ की है। मैंने उनके लिए कभी गलत शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया। मेरे डील नंबर हमेशा सही होते हैं (बैंक/ऑडिटर द्वारा सत्यापित।)।’

इतना ही नहीं, अशनीर ग्रोवर अपनी पोस्ट में आगे सलमान खान के साथ मुलाकात को लेकर लिखते हैं, ‘मई 2019 में पहली बार सलमान खान से मिला था। ये मुलाकात जेडब्ल्यू मैरियट जुहू में 3 घंटे के लिए ब्रैंड कोलाब पर हुई थी विज्ञापन के लिए निदेशक के साथ। (ये अच्छा है अगर वो मुझे याद नहीं करते हैं तो मैं तब तक कोई पब्लिक फिगर नहीं था, वो कई लोगों से मिलते हैं।) बिग बॉस में बतौर गेस्ट आमंत्रित किया जाना अननेम्ड नहीं था- चैक के जैसे और आज मेरे पास उनके साथ एक फोटो है, जो मैंने पहले कभी नहीं ली थी। (जब आस-पास कोई मैनेजर नहीं था।) धन्यवाद सलमान खान। रॉक करते रहो।’

क्या बोले थे सलमान खान?

बहरहाल, अगर ‘बिग बॉस 18’ के वीकेंड का वार में सलमान खान के उस स्टेटमेंट की बात की जाए, जो उन्होंने अशनीर ग्रोवर को कहा था तो ‘भाईजान’ ने कहा था कि अशनीर ग्रोवर का कुछ समय पहले एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि उन्होंने एक्टर को साइन किया है और नंबर भी गलत दिए हैं। सलमान ने आगे कहा था कि उस समय अशनीर का जो एटिट्यूड था वो अब उनमें नहीं दिख रहा है। इसी बीच अशनीर अपना बचाव भी करते हुए नजर आए थे। उन्होंने कहा था कि सलमान खान को साइन करना उनके लिए सबसे अच्छा फैसला था और कहा कि उनके शब्दों को पॉडकास्ट पर स्पाइस-कोटेड किया गया था।

‘2 करोड़ दो वरना…’, सलमान खान के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दी यूट्यूबर सौरव जोशी को धमकी? परिवार के एक सदस्य को मारने की कही बात