सलमान खान की टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ का आगाज हो गया है। इसका ग्रैंड प्रीमियर बीते दिन ही हुआ। इसमें 18 कंटेस्टेंट्स ने शिरकत की और धमाकेदार परफॉर्मेंस के बाद उन्होंने घर में एंट्री भी ली। इसमें चाहत पांडे, करणवीर मेहरा, चुम दरांग, रजत दलाल, मुस्कान बामने, अरफीन खान, हेमा शर्मा, अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना, एलिस कौशिक, श्रुतिका अर्जुन और नायरा बनर्जी जैसे कंटेस्टेंट्स के नाम शामिल हैं। ऐसे में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य को भी ग्रैंड प्रीमियर में देखा गया। उन्होंने सलमान समेत कंटेस्टेंट्स मजेदार बातें की। कथावाचक ने सलमान को भगवत गीता भी गिफ्ट की। इस मुलाकात के बाद वो ट्रोल्स के निशाने पर आ गए और उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जब उन्होंने बिना नाम लिए सलमान पर निशाना साधा था।

‘बिग बॉस 18’ के ग्रैंड प्रीमियर और सलमान खान से मुलाकात के बाद अनिरुद्धाचार्य ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं, जिसके बाद उनका एक पुराना वीडियो ट्रोल्स सोशल मीडिया एक्स यानी कि ट्विटर पर शेयर कर रहे हैं और उनके बयान की याद दिला ले रहे हैं, जिसमें उन्होंने बिना सलमान का नाम लिए हिट एंड रन केस की याद दिलाई थी और इस पर बयान दिया था।

वायरल वीडियो में अनिरुद्धाचार्य को कहते हुए देखा जा सकता है, ‘ये पिक्चर बनाने वालों को इतनी चिंता थी तो उनसे पूछो मूर्खों से कि कितनी यूनिवर्सिटीज बनवा दी गरीबों के लिए? कितने कॉलेज खुलवा दिए गरीबों के लिए? कितना अन्य क्षेत्र खुलवा दिया गरीबों के लिए? ये तो फुटपाथ पर सोने वालों के ऊपर गाड़ी और चढ़ा देते हैं और ये उपदेश करेंगे कि शंकर जी पर दूध मत चढ़ाना। इनका उपदेश आप लोग ही सुनते रहो बस।’ अपने इस वीडियो को लेकर सलमान से मिलने के बाद अनिरुद्धाचार्य ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं। एक ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘मैं इस अनिरुधाचार्य को जब से सुन रहा हूं तब से मुझे ये मूर्ख लग रहा है। क्या जरूरत थी इसे सलमान खान को गीता देने की, सलमान खान कभी सम्मान नहीं करेगा और पहले जब सलमान खान पर बोल चुके हो उसके बावजूद भी बिग बॉस के सेट पर चले गए।’ इसके साथ ही एक अन्य ने लिखा, ‘बाबा अनिरुद्धाचार्य जी सलमान खान के साथ बिग बॉस के सेट पर। 70 मे क्या जोड़े 17 हो जाए।’ इसी तरह से लोग जमकर रिएक्शन्स दे रहे हैं।

इतना ही नहीं, लोग सोशल मीडिया पर इस बात पर भी आपत्ति जता रहे हैं कि उन्होंने सलमान खान को श्रीमद्भागवत गीता गिफ्ट में क्यों की। हालांकि, इन सब पर ना तो सलमान और ना ही अनिरुद्धाचार्य ने कोई रिएक्शन दिया है।

सलमान के हिट एंड रन केस का किया जिक्र?

गौरतलब है कि अनिरुद्धाचार्य इशारों-इशारों में सलमान खान के हिट एंड रन केस के बारे में बात रहे थे। साल 2002 में सलमान खान की गाड़ी फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर चढ़ गई थी। इस मामले में एक्टर को गिरफ्तार भी किया गया था। सेशंश कोर्ट की ओर से एक्टर को सजा भी सुनाई गई थी। हालांकि, हाई कोर्ट ने सबूतों के अभाव में सलमान को बरी कर दिया था। इस पर काफी विवाद रहा था।