टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) इन दिनों काफी चर्चा में है। हर सीजन के जैसे ही घर में कंटेस्टेंट्स के बीच काम को लेकर तो कभी आपसी झड़प को लेकर विवाद शुरू हो चुके हैं। इन सबके बीच अनिरुद्धाचार्य महाराज भी बीते दिन काफी चर्चा में रहे थे। वो शो के ग्रैंड प्रीमियर में पहुंचे थे और इस दिन उन्होंने सलमान खान को भगवद गीता तोहफे में दी थी। इसके बाद उनकी काफी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। ऐसे में बीते दिन ही उनकी एक और फोटो सामने आई थी, जिसमें वो सलमान के पैर छूते हुए नजर आए थे। उनके बिग बॉस में जाने से भक्त पहले से ही नाराज थे। ऐसे में वायरल फोटो ने बवाल ही मचा दिया था।
एक्स यानि कि ट्विटर पर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य की सलमान खान के साथ फोटो खूब वायरल हुई थी, जिसमें वो एक्टर के पैर छूते हुए नजर आए थे। हालांकि, बाद में खुद कथावाचक ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो जारी कर इस पर सफाई दी कि ये फेक खा। उन्होंने ये भी बताया कि जिस शख्स ने ये गलत तस्वीर एडिट की थी। उसे अरेस्ट भी कर लिया गया था।
नवभारत टाइम्स.कॉम में छपी रिपोर्ट में जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि अनिरुद्धाचार्य की फोटो एडिट करने वाले की पहचान मोहम्मद आसिफ अली के नाम से की गई है। उस पर आरोप है कि उसने कथावाचक की छवि बिगाड़ने और समाज में नफरत फैलाने के लिए तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की। अनिरुद्धाचार्य के इंस्टाग्राम पेज से शख्स की तस्वीर भी शेयर की गई है। इसे साझा करने के साथ ही लिखा, ‘पूज्य महाराज जी को अपमानित करने की मंशा से फोटो के साथ छेड़छाड़ करके सोशल मीडिया और जनता में अव्यावहारिक, अमर्यादित और गलत अफवाह फैलाकर भ्रमित करने वाले विधर्मियों को सबक सिखाने के लिए विश्व हिन्दू परिषद के साहसिक कार्य के लिए एवं चचाई थाना अधीक्षक की सराहनीय कार्यवाही के लिए कोटि कोटि धन्यवाद…।’
‘बिग बॉस’ में जाने पर अनिरुद्धाचार्य ने मांगी थी माफी
‘बिग बॉस 18’ में जाने की वजह से अनिरुद्धाचार्य का लोगों ने काफी विरोध किया था। लोगों का कहना था कि महाराज जी को ऐसे शो का हिस्सा नहीं बनना चाहिए था। लोगों के विरोध के बाद अनिरुद्धाचार्य ने माफी भी मांगी थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर कर बताया था कि वो शो का हिस्सा नहीं थे। बस सेट पर मेकर्स के कहने पर कंटेस्टेंट्स को आशीर्वाद देने के लिए गए थे। कथावाचक ने ये भी कहा था कि वो सनातन धर्म का प्रचार करने के लिए गए थे। सलमान को भगवद गीता भी दी। अंत में उन्होंने कहा था कि अगर उनके जाने से भक्त आहत हुए हैं तो इसके वो माफी मांगते हैं। अनिरुद्धाचार्य ने ये भी कहा था कि वो आखिरी सांस तक केवल सनातन धर्म का ही प्रचार करेंगे। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।