Aly Goni On Kanwar Dhillon: विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 18 जल्द अपना एक महीना पूरा करने के करीब है और इतने समय में लोगों को इस शो में काफी कुछ देखने को मिल चुका है। कई कंटेस्टेंट्स के आपस में ग्रुप बने, तो कुछ के बीच नजदीकियां बढ़ती हुई दिखाई दी। वहीं, कुछ लोगों के बीच खूब लड़ाई भी हुई। डेली एपिसोड के साथ फैंस को जिस घड़ी का बेसब्री से इंतजार होता है वो वीकेंड का वार है।
इस बार सलमान खान वीकेंड का वार का पांचवां एपिसोड लेकर आए हैं और शो में आते ही उन्होंने कई कंटेस्टेंट की क्लास लगाई, तो कुछ को समझाया। इन्हीं में से एक हैं एलिस कौशिक। वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने एलिस कौशिक की लव लाइफ को लेकर कई बातें उन्हें बताई, जो बाहर चल रही हैं।
दरअसल, होस्ट ने एलिस कौशिक को बताया कि जिसके बारे में आपने करणवीर को बताया कि उसने मुझे शादी के लिए प्रपोज किया, वो तो बाहर कुछ और ही इंटरव्यू दे रहा है। कंवर ढिल्लों ने कहा है कि मैंने किसी को प्रपोज नहीं किया। ये सुनने के बाद एक्ट्रेस निराश हो जाती हैं। अब इस पर टीवी अभिनेता और बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट रह चुके अली गोनी ने रिएक्ट किया है। अली ने सोशल मीडिया के जरिए कंवर को लताड़ लगाई है।
कंवर पर फूटा अली का गुस्सा
अली गोनी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर इसे लेकर एक ट्वीट किया है। इसमें एक्टर ने लिखा कि बीबी (बिग बॉस) का प्रोमो देखा, जिसके बाद उन्हें एलिस के लिए बुरा महसूस हो रहा है। उस आदमी को बाहर रहकर उसका समर्थन करना चाहिए था, उसके लिए खड़ा होना चाहिए था और वह क्या कर रहा है।
होस्ट ने बताई एलिस को सच्चाई
दरअसल, बीते दिन ऑन एयर हुए वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने कहा कि एलिस आपने करण को बताया है कि बाहर किसी ने आपको शादी के लिए प्रपोज किया है, लेकिन आप जिसकी बात कर रही हैं वो बाहर कुछ अलग ही इंटरव्यू दे रहा है। उसने कहा कि एलिस और मैं नहीं यार। मैं अभी किसी से शादी नहीं करने वाला हूं कम से कम 5 साल तक। ये बातें सुनने के बाद एक्ट्रेस इमोशनल हो गई।
वहीं, इस वीकेंड का वार में सलमान खान लोगों को दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स से भी मिलवाने वाले हैं, जो स्टेज पर आते ही आपस में भिड़ गए। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
