Bigg Boss 18 Alice Kaushik: ‘पंड्या स्टोर’ फेम एलिस कौशिक ने इस बार सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ में हिस्सा लिया था। इस शो में उन्होंने डेढ़ महीने तक अपनी जगह बनाई और मजेदार गेम खेला। हालांकि, पिछले हफ्ते वह घर से बाहर हो गईं। बिग बॉस के घर में एलिस की सबसे अच्छी दोस्ती ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा के साथ देखने को मिली। तीनों की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया। न सिर्फ गेम बल्कि इस शो में उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी सुर्खियों में रही।
होस्ट सलमान खान ने आकर उन्हें उनके रिलेशनशिप को लेकर रियलिटी चेक दिया। अब जब एक्ट्रेस घर से बाहर हो गई हैं, तो उन्होंने इंटरव्यू में अपने रिलेशनशिप को लेकर बात की है। साथ ही एलिस ने अपनी जर्नी का भी जिक्र किया है। चलिए जानते हैं एक्ट्रेस ने इस बारे में क्या कहा है।
मेकर्स ने खराब किया रिलेशनशिप?
‘बिग बॉस 18’ के घर से बाहर आते ही एलिस ने कई इंटरव्यू दिए। इस दौरान उनसे एक सवाल किया गया कि आपके रिश्ते के बारे में भी शो में बात हुई थी। कहीं न कहीं ऐसा लग रहा था कि मेकर्स आपका रिश्ता खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मेकर्स मेरा रिलेशनशिप खराब करना चाहते थे। दूसरी बात ये की मेरा रिश्ता इतना कमजोर नहीं है कि बस एक स्टेटमेंट से वो टूट जाए।
सलमान खान ने कही थी ये बात
बता दें कि शो के अंदर एलिस ने करणवीर से बात करते हुए बताया था कि कंवर ढिल्लों ने उन्हें प्रपोज किया था और वह उनसे शादी भी करने वाली हैं। इसके बाद कई इंटरव्यू में कंवर ने इन बातों को मना किया और कहा कि मैं 5 साल तक कोई शादी नहीं करने वाला हूं। ये बात वीकेंड का वार में सलमान खान ने एलिस को बताई थी। उन्होंने कहा था कि कैसे वह बाहर इसके बारे में बात कर रहा है।
करणवीर को दी थी धमकी
वहीं, एलिस कौशिक का एक वीडियो भी काफी वायरल हुआ था, जिसमें वह अविनाश और ईशा के सामने नेशनल टीवी पर करणवीर मेहरा को धमकी दे रही थीं कि मैं करण को मारना चाहती हूं… रिकॉर्ड हो रहा है मर्डर करना चाहती हूं। ऐसे में अविनाश पूछते हैं गेम में, तो एक्ट्रेस कहती हैं नहीं शारीरिक रूप से। अगर वह मर जाता है, तो मैं जिम्मेदार होऊंगी। बता दें कि हालिया एपिसोड में ईशा ने कुछ ऐसा किया, जिसके बाद बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट उनसे गुस्सा हो गईं और उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ईशा को काफी सुनाया। ये खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।