Alice Kaushik Video: बिग बॉस 18 का क्रेज लोगों के बीच काफी देखने को मिल रहा है। आए दिन इस शो से जुड़े नए-नए अपडेट लोगों के सामने आते रहते हैं। हाल ही में हुए वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने एलिस कौशिक को बाहर की बात बताते हुए शेयर किया था कि उनके ब्वॉयफ्रेंड बाहर अलग ही इंटरव्यू दे रहे हैं और उनका कहना है कि उन्होंने कभी एलिस को शादी के लिए प्रपोज किया ही नहीं था।

अब सोशल मीडिया पर टीवी एक्ट्रेस का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह नेशनल टीवी पर बिग बॉस 18 के एक कंटेस्टेंट को जान से मारने की धमकी देते हुए नजर आ रही हैं। उनका यह वीडियो देखने के बाद लोग भी काफी भड़क गए हैं। चलिए जानते हैं एलिस किसे मारना चाहती हैं और उन्होंने क्या कहा है।

करणवीर को मारना चाहती हैं एक्ट्रेस

एलिस का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वह अपने दोस्त ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा के साथ बैठे हुए दिखाई दे रही हैं। इस दौरान वह कुछ बोलती हैं, जो अविनाश को समझ नहीं आता और एक्टर उनसे दोबारा पूछते हैं कि तुमने क्या बोला। इसके बाद एलिस कहती हैं मैं करण को मारना चाहती हूं… रिकॉर्ड हो रहा है मर्डर करना चाहती हूं। ऐसे में अविनाश पूछते हैं गेम में, तो एक्ट्रेस कहती हैं नहीं शारीरिक रूप से।

एलिस यहीं नहीं रुकी वह आगे कहती हैं कि अगर वह मर जाता है, तो मैं जिम्मेदार होऊंगी। ये सुनकर अविनाश और ईशा हैरान हो जाते हैं। लास्ट में वह कहती हैं कि दुनिया गई भाड़ में, उसने मेरे रिलेशनशिप की धज्जियां उड़ा दी है। बोला कैसे गया और उसने अंदर जाकर कैसे बोल दिया।

Screen
Screen

लोगों ने लगाई लताड़

ये वीडियो देखने के बाद लोगों ने उन्हें खूब लताड़ लगाई है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि यही अगर कोई लड़का बोलता तो बवाल हो जाता। दूसरे ने लिखा कि अरे ये गुस्से या मजाक में है, सच में थोड़ी मर्डर कर देगी। इसके अलावा भी कई लोगों ने रिएक्ट किया है। ऐसे में अब देखना होगा कि अगले वीकेंड का वार पर सलमान खान इस बारे में एलिस से कुछ कहते हैं या नहीं।

वहीं, वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर आए दिग्विजय और कशिश ने आते ही घरवालों से पंगा ले लिया है। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।