रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ इन दिनों लगातार चर्चा में बना हुआ है। शो में कंटेस्टेंट के बीच जमकर लड़ाई झगड़े देखने को मिल रहे हैं। इस बीच अंकिता लोखंडे सबसे चर्चित कंटेस्टेंट बनकर सामने आई हैं। पति विक्की जैन का खराब बर्ताव हो या फिर दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ रिश्ता, अंकिता चर्चाओं में बने रहने का कोई न कोई जरिए ढूंढ़ लेती हैं।

अब हाल ही में अंकिता अपने पति विक्की एक बार फिर बुरी तरह भड़कती हुई नजर आई हैं। उन्होंने विक्की को उनके और अभिषेक के बीच में ना बोलने की चेतावनी भी दे डाली है कि वह उनका बोतल से सर फोड़ देंगी।

विक्की जैन पर भड़कीं अंकिता

दरअसल मेकर्स द्वारा हाल ही में शेयर किए गए प्रोमो में दिखाया गया था कि अंकिता और अभिषेक आपस में बात कर रहे होते हैं। अंकिता, सुशांत सिंह राजपूत को लेकर बात करती नजर आती हैं। इसी बीच विक्की जैन आते हैं और अंकिता का मजाक उड़ाने लगते हैं। इस पर अंकिता कहती हैं कि ‘मेरे और अभिषेक के बीच में मत आना। मैं आखिरी बार बोल रही हूं। अगर तूं हमारे बीच आया तो मैं बोतल से तेरा सर फोड़ दूंगी।’

लेकिन विक्की अंकिता की बातों को सीरियसली नहीं लेते हैं और ईशा के सामने भी अंकिता का मजाक उड़ाने लगते हैं। इस पर ईशा करती हैं कि ‘ऐसा मत करो इससे वो इरिटेट हो रही है।’ इस पर अंकिता चिल्लाते हुए कहती हैं कि ‘ये हमेशा ऐसा ही करता है। बाहर भी यह ऐसा ही है। ये अपने दोस्तों के सामने दिखाता है कि मैं गतल हूं, जबकि में अपने दोस्तों के सामने हमेशा इसे सम्मान देती हूं। लेकिन विक्की अगर तू यहां मेरे साथ ऐसा करेगा तो दिखेगा। तू पछताएगा। निकल तू यहां से।’

इस हफ्ते 9 लोग हुए नॉमिनेट

बता दें कि इस हफ्ते दिल के मकान से नील भट्ट, ऐश्वर्या और अंकिता लोखंडे नॉमिनेटेड हैं। वहीं दिमाग के मकान से सिर्फ मन्नारा और नावेद को नॉमिनेट किया गया है। दम के मकान से सबसे ज्यादा 4 लोग नॉमिनेट हुए हैं, जिनमें अरुण, अनुराग, सनी और समर्थ को नॉमिनेटेड किया गया है।