Munawar Faruqui Viral Video: ‘बिग बॉस 17’ का ग्रैंड फिनाले बीती रात हो गया। शो की बाजी मुनव्वर फारूकी ने मारी। वो ट्रॉफी, 50 लाख कैश और एक कार जीतकर घर लौटे हैं। उनके फैंस लंबे समय से कयास लगा रहे थे कि वो इस ट्रॉफी को जीत सकते हैं और सच भी हो गया। टॉप 2 में अभिषेक कुमार उनके साथ रहे। दोनों में जबरदस्त टक्कर देखने के लिए मिली। ऐसे में अब ‘बिग बॉस 17’ की ट्रॉफी लेकर मुनव्वर डोंगरी पहुंच गए हैं और उनसे मिलने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ी है। उनका जोरदार स्वागत हुआ है। सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसे देख अभिषेक के फैंस थोड़ा खफा दिख रहे हैं और वो गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि मुनव्वर फारूकी में अपनी गिफ्ट में मिली हुई कार से डोंगरी पहुंचे हैं। हजारों लोगों की भीड़ डोंगरी में दिखाई दे रही है। सड़क जाम है। मुनव्वर हों या फिर कोई भी बिना फैंस के बिग बॉस की गेम जीतना आसान बात नहीं है। मुनव्वर के वीडियो में देख सकते हैं कि उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। स्टैंडअप कॉमेडियन भी इस बात को कबूल कर चुके हैं बिना फैंस के वो कुछ नहीं और ऐसे फैंस मिलना सौभाग्य की बात है। इसलिए वो अपने फैंस का शुक्रिया अदा करने के लिए डोंगरी पहुंचे।
लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
मुनव्वर का शो जीतना और लोगों का इस तरह से इकट्ठा होना अभिषेक कुमार के फैंस को जरा रास नहीं आ रहा है। लोग जमकर कमेंट्स करते दिख रहे हैं और खरी-खोटी सुना रहे हैं। अगर मुनव्वर के वीडियो पर इस पर लोगों के रिएक्शन्स की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘बिना कुछ किए जीत गया… अभिषेक को जीतना चाहिए था।’ दूसरे ने लिखा, ‘इस देश का कुछ नहीं हो सकता।’ तीसरे ने लिखा, ‘भाई गजब की बेरोजगारी हो गई है देश में।’ चौथे ने लिखा, ‘बेरोजगारी अपने चरम पर है।’ इसके साथ ही एक अन्य ने लिखा, ‘डोंगरी का लड़का सेलिब्रिटी बन गया जल रहे हैं सब।’ इसी तरह से लोग इस पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं।
आपको बता दें कि मुनव्वर फारूकी ने ‘बिग बॉस 17’ के घर में काफी लाइमलाइट बटोरी। वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे। एक्स गर्लफ्रेंड आयशा खान तक ने कई गंभीर आरोप लगाए थे। इन सबके बावजूद स्टैंडअप कॉमेडियन फैंस का दिल जीतने में सफल रहे। फैंस से मिल रहा इतना प्यार देख उनकी खुशी का भी ठिकाना नहीं है।