बिग बॉस टीवी का सबसे चर्चित रिएलिटी शो है। इस शो के 16 सीजन आ चुके हैं और अब दर्शक 17वें सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ खत्म हुआ है और यूट्यूबर एल्विश यादव ने भारी वोट्स के साथ जीत हासिल की। ये शो काफी कॉन्ट्रोवर्शियल शो है, लेकिन इसे लोग उतना ही पसंद करते हैं। Bigg Boss OTT 2 के बाद अब Bigg Boss 17 शुरू हो रहा है।

टेली चक्कर की रिपोर्ट के अनुसार बिग बॉस 17 अगले महीने यानी 30 सितंबर से शुरू हो रहा है। ये सीजन काफी खास होने वाला है। फिलहाल इसके कंटेस्टेंट की लिस्ट सामने नहीं आई है। लेकिन इन तीन लोगों का नाम फाइनल बताया जा रहा है।

जिन कंटेस्टेंट्स का नाम इस सीजन के लिए फाइनल बताया जा रहा है, वो हैं एलिस कौशिक (Alice Kaushik),कंवर ढिल्लों (Kanwar Dhillon) और समर्थ जुरल। इन तीन कलाकारों की शो में एंट्री पक्की बताई जा रही है। बता दें कि एलिस और कंवर एक साथ टीवी सीरियल ‘पांड्या स्टोर’ में काम कर चुके हैं। इनके अलावा खबर आ रही है कि ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के कंटेस्टेंट जिया शंकर, मनीषा रानी, अभिषेक मल्हान भी इस शो का हिस्सा हो सकते हैं।

इनके अलावा नील भट्ट, कनिका मान, सुनंदा शर्मा, गिया मानेक, अरजीत तनेजा, अनुराग डोभाल का नाम भी इस शो के लिए सामने आ रहा है। हालांकि इनमें से किसी नाम पर भी मुहर नहीं लगी है।

अलग है इस बार का फॉर्मेट

खबरों की मानें तो Bigg Boss 17 काफी खास होने वाला है। इस बार मुकाबला सिंगल और कपल के बीच होगा। पिछले सीजन में कथित कपल अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी शो में एक साथ आए थे। इसके पहले सीजन 15 में भी राखी सावंत और उनके पूर्व पति रितेश ने शो में साथ एंट्री ली थी। रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला सीजन 14 में साथ नजर आए थे। इसके अलावा अली गोनी और जैस्मीन भसीन ने भी शो में अपने प्यार का इजहार किया था।