सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले काफी नजदीक आ गया है। अगले हफ्ते यानी 28 जनवरी की रात शो का ग्रैंड फिनाले शुरू होगा और विनर का नाम फैंस के सामने आ जाएगा। शो की शुरुआत से ही जाने-माने कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी चर्चा में बने हुए हैं।
अंकिता लोखंडे से मुनव्वर फारूकी को कड़ी टक्कर मिल रही है। सोशल मीडिया पर उन्हें तगड़ा सपोर्ट मिल रहा है। मुनव्वर को टीवी जगत के कई स्टार्स ने भी जीतने की तैयारी कर ली है और उनका पूरा सपोर्ट कर रहे हैं।
इसी बीच कॉमेडियन का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वह भगवान राम और माता सीता का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं। कॉमेडियन के इस वीडियो के वायरल होने के बाद उनके फैंस नाराज नजर आ रहे हैं और उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाते नजर आ रहे हैं।
मुनव्वर फारूकी का पुराना वीडियो हुआ वायरल
मुनव्वर फारूकी का एक थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो साल 2020 का है। जिसमें वे भगवान राम और मां सीता पर अभद्र टिप्पणी करते हुए नजर आ रहे हैं। मुनव्वर वीडियो में कह रहे हैं कि “मेरा पिया घर आया ओ राम जी। राम जी डोंट गिव अ फ़…. अबाउट पिया। यह सुन राम जी कहते हैं मैं खुद चौदह साल से घर नहीं गया। अगर सीता ने सुन लिया, वो तो शक करेगी। सीता को तो माधुरी पे पहले से ही शक है। वो गाना है तेरा करूं गिन-गिन इंतजार। उसे लग रहा है वनवास गिन रही है, इसलिए 14 पर आकर रुक गई।”
इस वीडियो पर दिवंगत कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी। वीडियो वायरल होने पर कॉमेडियन की गिरफ्तारी की भी मांग की गई थी। वहीं अब मुनव्वर का यह वीडियो ऐये समय पर वायरल हुआ है, जब वह बिग बॉस 17 में एक मजबूत कंटेस्टेंट बने हुए हैं। एक यूजर ने लिखा कि सनातनी इसे कभी माफ़ नहीं करेंगे।
कौन जीत सकता है ट्रॉफी
बता दें कि अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार, ईशा मालवीय, मुनव्वर फारुकी, आयशा खान और अरुण श्रीकांत मशेट्टी बिग बॉस 17 के बचे कंटेस्टेंट्स थे और उनमें से आयशा और ईशा का एविक्शन हो चुका है। ऑरमैक्स के अनुसार, मुनव्वर फारूकी के ‘बिग बॉस 17’ जीतने की संभावना है। भविष्यवाणी के अनुसार, अंकिता लोखंडे और अभिषेक कुमार पहले और दूसरे रनर-अप हो सकते हैं।