टीवी का कंट्रोवर्शीयल शो ‘बिग बॉस 17’ इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है। शो इस वक्त दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है। इस बार शो में टीवी स्टार्स, यूट्यूबर, एक्स क्राइम रिपोर्टर सहित कई बड़ी हस्तियों ने हिस्सा लिया है। शो शुरूआत से ही टीआरपी में भी अपनी जगह बनाए हुए है। जैसे-जैसे शो आगे बढ़ रहा है, कंटेस्टेंट के बीच कंपटीशन तगड़ा होता जा रहा है।

शो के शुरूआत से ही टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और साउथ एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा चर्चा में बनी हुई है। पहले जहां मन्नारा और अंकित के बीच दोस्ती नजर आई तो वहीं अब फिर से दोनों के बीच तकरार देखने को मिली है। बीते दिनों मन्नारा ने अंकिता से काफी बदतमीजी से बात की, जिसके बाद अंकिता खूब रोई थीं।

वहीं अब सोशल मीडिया पर मन्नारा को उनके इस बर्ताव के लिए खूब खरी-खोटी सुनाई जा रही हैं। वहीं अब शो का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में अंकिता लोखंडे मन्नारा के सामने ही उनकी बुराई करती हुई नदर आ रही हैं।

अंकिता ने साधा मन्नारा पर निशाना

दरअसल बिग बॉस का जो नया प्रोमो सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि मन्नारा चोपड़ा और सना रईस आपस में बात कर रही होती हैं कि तभी वहां पर अंकिता लोखंडे आ जाती है और मन्नारा को लेकर सना को भड़काते हुए कहती हैं कि “सना मैंने तुम से कितनी बार बोला है अगर तुम फील करती हो तो मेरे से बात करो वरना नहीं। इनका (मन्नारा ) तो नेचर है ये पजेसिव हो जाती हैं। अभी तक आप कहां थी इनको पता नहीं था। लेकिन अचानक ही फ्रेम में आ जाती हैं। ये सबसे बात करेंगी, लेकिन कोई अगर कोई दूसरे से खासतौर पर मेरे से बात करे तो इनको दिक्कत होती है। कभी जब ईशा मुझसे बात करती थी तो ये ईशा का खिलाफ भड़काती थीं। ये इनका तरीका रहा है, मेरी लाइफ में। आपको जो भी फैसला लेना हो। मेरे लिए आपको जो महसूस होता है तब आप मेरे साथ रहिए, नहीं तो मत रहिए। क्योंकि मैं इस गेम का हिस्सा नहीं हूं। मैं अपनी दोस्ती और रिश्ते गेम के हिसाब से नहीं बनाती।”

सोशल मीडिया पर मन्नारा को यूजर्स सुना रहे खरी-खोटी

एक यूजर ने मन्नारा और अंकिता की लड़ाई पर भड़कते हुए लिखा कि ‘मन्नारा चोपड़ा का घटिया गेम एक्सपोज हो गया है। क्या अभी भी लोग इसे भोली बोलेंगे…ये शो की सबसे नेगेटिव पर्सनेलिटी है।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘इस सीजन की सबसे बड़ी वैम्प और नागिन कोई और नहीं बल्कि मन्नारा चोपड़ा है, वह फुटेज के लिए सब कुछ कर रही है, फेक महिला।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘मन्नारा बहुत बदतमीज है।’