सलमान खान (Salman Khan) के शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) हर सीजन की तरह ही कंटेस्टेंट्स के बीच विवादों की वजह से चर्चा में है। घर में कंटेस्टेंट्स के बीच पहले दिन से ही बहस देखने के लिए मिल रही है। इनके बीच कभी घर के काम के लिए तो कभी किसी चीज के लिए बहस होती दिख रही है। अब ऐसे में वीकेंड का वार एपिसोड को टेलीकास्ट करने से पहले प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें घर ‘गणपत’ की स्टारकास्ट टाइगर श्रॉफ और एक्ट्रेस कृति सेनन एंट्री करती हैं और घरवालों को एक टास्क देते हैं। इसी बीच अभिषेक कुमार और ऐश्वर्या शर्मा के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने के लिए मिलती है।

सोशल मीडिया पर सामने आए ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड के प्रोमो वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि एक्ट्रेस कृति सेनन घर के सदस्यों से कहती हैं, ‘यहां हम लोग आपके लिए एक टास्क लेकर आए हैं। क्या होता है कि हर पिक्चर का जो ट्रेलर होता है ना, उससे पता चलता है कि फिल्म कितनी एंटरटेनिंग है, उसमें कितना मसाला है और वो हिट होने वाली है या फ्लॉप होने वाली है। ये जो बिग बॉस का पहला हफ्ता था, ये भी आप लोगों के लिए एक ट्रेलर जैसा ही था तो अब मैं चाहती हूं कि आप में से हर एक इंसान आकर यहां बताए कि दिल, दिमाग और दम के घर में से किसका ट्रेलर फ्लॉप था।’ इसकी शुरुआत अभिषेक और मुनव्वर होती है। दोनों ही ऐश्वर्या का नाम लेते हैं।

सबसे पहले स्टेज पर मुनव्वर आते हैं और ऐश्वर्या शर्मा का नाम लेते हैं। वो इस दौरान कहते हैं, ‘जैसे ही ट्रेलर देखते हैं और ट्रेलर का पहला ही सीन जब शुरू होता है तो आपको लगता है कि कुछ होगा लेकिन इसके बाद वो ट्रेलर बहुत ही फीका था। मुझे उनका बिहेवियर बहुत ही क्लूलेस लगा।’ इसके बाद स्टेज पर आते हैं अभिषेक कुमार। वो भी ऐश्वर्या शर्मा की फोटो उठाते हैं और कहते हैं, ‘हमें लगा था कि ये यहां आए हैं तो कुछ करेंगे। मगर ये दोनों हसबैंड-वाइफ एक में ही घुसे रहते हैं। मतलब इनका कोई मुद्दा ही नहीं होता है। ये बैठे रहते हैं। एक-दूसरे के साथ ही रहते हैं। दिखाई नहीं दे रहे हैं। पता चल जाता है ना कि बिल्कुल इन्वॉल्वमेंट नहीं है किसी भी चीज में।’

आपस में हुई तू तड़ाक वाली बहस

इसके बाद अभिषेक और ऐश्वर्या के बीच जबरदस्त बहस देखने के लिए मिलती है। अभिषेक की बात सुनने के बाद एक्ट्रेस का मुंह बन जाता है और वो कहती हैं, ‘एक सेकेंड, मैं ऐसा ही हूं, ऐसी ही हूं बोलकर आप बड़े नहीं हो जते हैं। दूसरे के दबाने से आप बड़े नहीं हो जाते। मैं आपकी तरह लोगों को डिस्कस नहीं कर रही। शट अप।’ फिर अभिषेक ने कहा, ‘मुनव्वर ने बोला लेकिन आप मेरे बारी में चढ़-चढ़कर आ रही हैं।’ इसके बाद फिर से ऐश्वर्या ने कहा, ‘ये बकवास आप मेरे सामने नहीं कर सकते।’ वहीं, अभिषेक ने फिर से कहा, ‘आप थैंक यू बोलिएगा क्योंकि मैंने आपको बोलने का मौका दिया।’ मामला इतना गंभीर हो जाता है कि दोनों तू तड़ाके पर आ जाता है और कृति-टाइगर दोनों की लड़ाई देख शॉक्ड हो जाते हैं। दोनों इस दौरान एक-दूसरे को पागल तक कह देते हैं।