Bigg Boss 17 Update: बिग बॉस का शो अब अपने आखिरी पढ़ाव पर पहुंचने वाला है और इस वक्त फैमिली वीक चल रहा है। इससे पहले घर में मुनव्वर फारूकी और आयशा के मुद्दे को लेकर घर का माहौल काफी गरम रहा है। आयशा ने मुनव्वर पर तमाम गंभीर आरोप लगाये और मुनव्वर ने उनसे माफी मांगी। कहने को बाकी के घरवाले दोनों के साथ दिखे, लेकिन मुनव्वर को जज करने का मौका किसी ने नहीं छोड़ा। ईशा मालवीय, जिनके करेंट और एक्स बॉयफ्रेंड शो में हैं, उन्होंने मुनव्वर के चरित्र के बारे में कुछ ऐसा कहा, जिसके लिए उन्हें फटकार लगने वाली है।
करण जौहर ने लगाई ईशा क्लास
इस वीकेंड का वार में सलमान खान की जगह करण जौहर नजर आने वाले हैं। शो के कुछ प्रोमो सामने आए हैं, जिनमें करण घरवालों से हिसाब लेते नजर आ रहे हैं। एक वीडियो में करण को ईशा से बात करते हुए दिखाया है और वह उनपर आग बबूला हो रहे हैं। इतना ही नहीं करण ने ईशा को कहा है कि वह मासूमियत का नाटक करती हैं।
प्रोमो वीडियो में करण, ईशा से कह रहे हैं,”आपने मुनव्वर के बारे में ये कहा है कि उसने कई लोगों को यूज एंड थ्रो किया है। जिस तरह का इंट्रेस्ट आपने दिखाया है न ईशा, मुनव्वर की बाहर की जिंदगी और पर्सनल जिंदगी में, वाकई में आपने भारत का दिल जीत लिया।” करण की बात सुनकर ईशा सहमी हुई नजर आ रही हैं और कहती है, “नहीं सर।”
ईशा की बात काटते हुए करण तेज आवाज में कहते हैं,”इन दोनों से आपका क्या लेना देना है ईशा? तुम्हारा क्या जाता है?” इसके बाद ईशा कहने की कोशिश करती हैं कि मुनव्वर ने भी इस बात से सहमति जताई है। लेकिन करण उनकी सुनने को तैयार नहीं होते और कहते हैं,”ईशा आपके रिश्ते इस घर में कौन से सीधे थे कि आप दूसरों के रिश्ते पर उंगली उठाओगी।” फिर ईशा कुछ कहने की कोशिश करती हैं और करण कहते हैं,” ईशा मैं डायरेक्टर हूं। मैं मासूमियत की एक्टिंग समझता हूं और सचमुच की मासूमियत को भी समझता हूं।”
आपको बता दें कि इस वक्त मुनव्वर फारूकी की पर्सनल लाइफ नेशनल टीवी पर आ चुकी है और उन्हें बहुत जज किया जा रहा है। लेकिन शो के बाहर तमाम लोग उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं। प्रिंस नरूला, मनु पंजाबी समेत ‘बिग बॉस’ के एक्स कंटेस्टेंट्स उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं।