टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) का दूसरा वीकेंड का वार 28 अक्टूबर को टेलीकास्ट किया गया। ये काफी धमाकेदार रहा है। इसमें सलमान खान विक्की जैन और अंकिता लोखंडे समेत ईशा मालवीय-अभिषेक कुमार तक की क्लास लगाते दिखे और घर में एक भूचाल भी देखने के लिए मिला, जिसका प्रोमो वीडियो पहले ही मेकर्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इसके साथ ही घर में दो वाइल्ड कार्ड की एंट्री और एक सदस्य घर से बेघर हुआ है। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि दूसरे वीकेंड का वार में क्या-क्या हुआ…?

पहले सदस्य का हुआ एविक्शन

‘बिग बॉस 17’ से पहला एविक्शन हुआ है। इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए सोनिया बंसल, सना रईस खान और अभिषेक कुमार एलिमिनेट थे। ऐसे में पहला एलिमिनेशन सोनिया बंसल के रूप में हुआ। इस लिस्ट में सोनिया को सना के लिए सबसे कम वोटिंग हुई थी। वहीं, सना को घरवालों ने बचा लिया और सोनिया बंसल को घर से बेघर होने पड़ा। घरवालों ने बताया कि पिछले एक हफ्ते में सोनिया का इम्पेक्ट सबसे कम लगा है।

हुई दो वाइल्ड कार्ड एंट्री

बीते दिन वीकेंड का वार में एक वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री हुई। सलमान कंटेस्टेंट 18 के रूप में मनस्वी ममगई का नाम अनाउंस करते हैं। मनस्वी एक धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस के साथ शो में एंट्री करती हैं। इसके साथ ही शो में एक और वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री होनी बाकी है, जो कि आज यानी कि रविवार के वीकेंड का वार में होगी। ये कंटेस्टेंट खुद को ईशा मालवीय का बॉयफ्रेंड बताने वाले एक्टर समर्थ जुरेल हैं, जिसके प्रोमो वीडियो पहले ही सामने आ चुके हैं। उनके घर में एंट्री के बाद भूचाल आने वाला है।

अरबाज और सोहेल ने भी मारी एंट्री

इसके साथ ही वीकेंड का वार के एपिसोड में अरबाज खान और सोहेल खान की एंट्री भी होती है। बताया गया कि शुक्रवार और शनिवार को सलमान खान शो को होस्ट करेंगे और रविवार को खान ब्रदर्स घरवालों को रोस्ट करेंगे।

शो में आया ‘खबरी दादी’ का ट्विस्ट

इसके साथ ही शनिवार के एपिसोड में ‘खबरी दादी’ के रूप में कृष्णा अभिषेक की भी एंट्री होती है। वो सलमान के साथ ‘चुनरी चुनरी’ गाने पर डांस करते हैं। शो में ये भी बताया गया कि घर से बेघर होने वाला कंटेस्टेंट सीधे बाहर नहीं जाएगा वो ‘खबर दादी’ के घर जाएगा और वहां अंदर की सारी बातें शेयर करेगा।

अंकिता और विक्की जैन पर बरसे सलमान खान

सलमान खान ने वीकेंड का वार में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की भी क्लास लगाई है। टीवी एक्ट्रेस से भाईजान ने कहा, ‘आप अपनी पहचान बनाने आई हैं या फिर सब कुछ खत्म करने आई हैं।’ इसके साथ ही सलमान ने विक्की जैन से भी तीखे सवाल किए। उन्होंने उन सवालों को लेकर भी घेरा कि जब विक्की, अंकिता पर भड़कते हैं।