Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे इस शो में अपने पति विक्की जैन के साथ आई हैं। लेकिन दोनों के बीच अक्सर इस बात को लेकर बहस होती है कि विक्की उन्हें समय नहीं देते। विक्की जैन को सोशल मीडिया पर अंकिता के फैंस से भी भला बुरा सुनना पड़ता है। अब विक्की का जो वीडियो सामने आया है, उससे एक्ट्रेस के फैंस खासा नाराज हैं। इतना ही नहीं खुद अंकिता ने भी विक्की को अच्छा सबक सिखाया है।

शो का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें विक्की और सना गार्डन एरिया में एक दूसरे से बात करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ा हुआ है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल किया जा रहा है। अंकिता के फैंस को ये देखकर काफी गुस्सा आ रहा है, वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ये नॉर्मल है। अंकिता के फैंस का कहना है कि विक्की अंकिता का हाथ कभी ऐसे नहीं थामे दिखते हैं। वहीं कुछ ने सना के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया है।

एक यूजर ने लिखा, “यह थोड़ा अजीब है। और बहुत से लोग ऐसा करते हैं। लेकिन एक शादीशुदा आदमी या औरत के लिए अजीब है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “यह तब तक गलत नहीं है जब तक आपको यह एहसास न हो जाए कि उसने कभी अंकिता का हाथ नहीं पकड़ा, कभी नहीं।”

‘बिग बॉस’ के घर में अंकिता और विक्की के झगड़े देखने को मिलते रहते हैं। बीते दिनों ही विक्की, अंकिता को दिल के कमरे में छोड़ दिमाग के कमरे में शिफ्ट हो गए हैं। तब अंकिता ने नाराज होकर उन्हें लात मारने की बात कही थी और अब उन्होंने विक्की को चप्पल दे मारी है।

ऐसा हर कमरे के खाने को लेकर हो रही बात पर हुआ। जब ईशा और विक्की, खानजादी के खाने पर चर्चा कर रहे होते हैं। अंकिता कहती हैं कि खानजादी दिमाग के कमरे का खाना खाती हैं। इसपर विक्की मस्ती में अंकिता की गर्दन पकड़ लेते हैं और अंकिता उन्हें दूर करने की कोशिश करती हैं। विक्की उनके दोनों हाथ पकड़ लेते हैं और किसी तरह खुद को छुड़वाते हुए अंकिता विक्की के पीछे भागती हैं। जब वह उन्हें पकड़ नहीं पातीं तो अपनी चप्पल उतारकर उन्हें मार देती हैं। दोनों के बीच ये मस्ती देख बाकी लोग भी हंसने लगते हैं।