सलमान खान (Salman Khan) के शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) काफी चर्चा में है। इसमें कंटेस्टेंट्स को तीन भागों दिल, दिमाग और दम में बांटा गया है। घर के सदस्यों के बीच जबरदस्त घमासान देखने के लिए मिल रही है। कोई दिल, कोई दिमाग तो कोई दम दिखाता नजर आ रहा है। इसमें आए दिन किसी ना किसी कंटेस्टेंट के बीच तीखी बहस देखने के लिए मिलती है। बीते दिनों शो में अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन और सना खान के बीच नजदीकियां देखने के लिए मिली थी। वो विक्की का हाथ थामे नजर आई थीं। ‘वीकेंड का वार’ में सलमान खान भी इनके मजे लेते दिखे थे। इसके बाद अब विक्की ने सना को कहा कि वो भूल गए थे कि शादीशुदा हैं। ऐसे में अब क्या हुआ जो उन्होंने सना को ऐसी बात बोली चलिए बताते हैं।
दरअसल, ‘बिग बॉस 17’ में ओरी ने घर में नया सदस्य बनकर एंट्री ली थी। ऐसे में घरवालों को टास्क दिया गया कि तीनों कमरे वालों को ओरी के लिए पार्टी करनी है और उन्हें एंटरटेन करना है। इस पर दिमाग वाले विक्की जैन, अनुराग डोभाल, अरुण, सनी आर्या और सना रईस खान उनके लिए पार्टी रखते हैं। कोई गाना गाता है तो कोई डांस करता है। इसके बाद ओरी वहां से चले जाते हैं ये कहकर कि उन्हें वॉशरूम में जाना है। इसके बाद सभी फिर से उन्हें एंटरटेन करने का प्लान बनाते हैं और कहते हैं कि सना ओरी के लिए डांस करेंगी। ओरी के वापस आते ही विक्की, सना को ओरी को एंटरटेन करने के लिए कहते हैं।
इसके बाद विक्की, सना को बताते हैं कि उन्हें ओरी के साथ कैसे डांस करना है। वो उनका हाथ पकड़कर स्टेप बताना शुरू ही करते हैं और फिर छोड़कर चले जाते हैं। अंकिता के पति विक्की कहते हैं, ‘मुझे माफ करना। मैं भूल गया था कि मैं एक शादीशुदा मर्द हूं। मैं ये नहीं कर सकता।’
अंकिता और नील भट्ट के बीच हुई गंदी बहस
इसके साथ ही कलर्स टीवी के एक्स अकाउंट से ‘बिग बॉस 17’ के घर से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें नॉमिनेशन टास्क हो रहा है और अंकिता लोखंडे-नील भट्ट के बीच गंदी बहस होती है। प्रोमो में देख सकते हैं कि नील टीवी एक्ट्रेस को नॉमिनेट करते हैं। इसके बाद अंकिता कहती हैं, ‘आपका गेम बहुत फट्टू है।’ इस पर दोनों के बीच बहस शुरू हो जाती है। बात इतनी आगे बढ़ जाती है कि दोनों के बीच तूतूमैंमैं हो जाती है और गंदे तरीके से एक-दूसरे को वहां से हटने के लिए कह देते हैं।