‘बिग बॉस 17’ ग्रैंड फिनाले के नजदीक पहुंच गया है और अभी शो में फैमिली वीक चल रह है। विक्की जैन और अंकिता लोखंडे की मां हाल ही में शो में जाकर बाहर आए हैं। विक्की जैन की मां रंजना जैन इस वक्त काफी सुर्खियों में हैं। उन्होंने घर में अंकिता के साथ जो बातचीत की उसकी खूब चर्चा हो रही है। वहीं अब रंजना जैन शो से बाहर आकर तमाम इंटरव्यू दे रही हैं। जिनमें वह अंकिता और विक्की के रिश्ते पर खुलकर बात कर रही हैं। एक इंटरव्यू में विक्की की मां ने कहा है कि वह और उनका परिवार अंकिता को अपनी बहू नहीं बनाना चाहते थे।

रंजना जैन ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया। अंकिता और विक्की के बीच शो में झगड़े होते रहते हैं। जिनमें अंकिता को कई बार कहते देखा गया है कि उन्होंने विक्की से शादी करके गलती की है। इतना ही नहीं अंकिता ने शो के बाद उन्हें तलाक देने तक की बात कही है। अब इसपर विक्की जैन की मां ने कहा है,”देखो अंकिता से शादी विक्की ने ही की है। हम लोग तो कोई सपोर्ट में थे नहीं। विक्की ने की है। अब वो निभाने को तैयार है। हम लोग को कुछ लेना देना नहीं है। इतना सब देख रहे हैं लेकिन हम लोग उसको एक भी बार कुछ नहीं कह रहे हैं। वो आएगा अपना रिश्ता सुधारेगा। बिगड़े उसी से हैं, तो सुधारेगा। और हमें विश्वास है कि विक्की सब कुछ कर लेगा। वो ऐसा लड़का है।”

अंकिता की इनसिक्योरिटी पर दी ये सलाह

अंकिता हमेशा विक्की से उनके टाइम के लिए लड़ती हैं। उन्हें लगता है कि विक्की उनके साथ समय बिताने की बजाय शो के अन्य कंटेस्टेंट्स के साथ चिल करते हैं। हाल ही में दोनों के बीच मन्नारा चोपड़ा को लेकर भी झगड़े हुए थे। अब अंकिता की इनसिक्योरिटी पर विक्की की मां ने उन्हें सुधरने की सलाह दी है। दरअसल विक्की की मां से सवाल किया गया था कि अंकिता, विक्की को किसी लड़की से बात करते नहीं देखना चाहती, जबकि विक्की उन्हें खुद मुनव्वर फारूकी से दूरी बनाकर रखने को कहते हैं। इसपर विक्की की मां ने कहा,”हां सही बात है, जब तुम उसको छूट नहीं देना चाहती तो तुम पहले सुधरो। अपना सब करते रहो और दूसरे कुछ न करे। ऐसा नियम थोड़ी है।”

अंकिता लोखंडे को शो में कई बार विक्की को चप्पल, तकिये से मारते हुए देखा गया है। इसपर विक्की की मां दो बार बोल चुकी हैं। एक बार पहले भी विक्की और अंकिता की मां को शो में दोनों को समझाने के लिए भेजा गया था। तब भी विक्की की मां ने अंकिता को खरी खोटी सुनाई थी। अब इस मुद्दे पर उन्होंने अंकिता को कुछ ऐसा कहा जिससे अंकिता भड़क गईं।

विक्की की मां ने अंकिता से बात करते हुए उन्हें कहा कि जब उन्होंने विक्की को लात मारी थी तो अंकिता के ससुर ने उनकी मां को फोन करके पूछा था कि क्या वह भी अपने पति को ऐसे मारा करती थीं। सास की बात सुन अंकिता भड़क गई थीं। अंकिता ने अपनी सास से कहा था कि उनको ऐसा करने की क्या जरूरत थी, अब उनके पिता इस दुनिया में नहीं हैं। इतना ही नहीं अंकिता ने अपनी सास को कहा था कि वो उनके माता पिता को बीच में न लाएं।

इसपर अब उनकी सास ने घर से बाहर आकर भड़ास निकाली है। उन्होंने कहा कि ऐसी मस्ती अच्छी नहीं लगती है। उनका कहना है कि अंकिता बहुत अधिक दखलंदाजी करती हैं, जिससे विक्की जैन गुस्सा हो जाते हैं। विक्की के थप्पड़ वाले मामले में उनकी मां ने सफाई दी है। उनका कहना है कि वो कंबल से बाहर निकले थे, लेकिन देखने वालों को लगा कि वो अंकिता को थप्पड़ मारने वाले थे।