‘बिग बॉस 17’ इन दिनों लगातार चर्चा में बना हुआ है। शो में आए दिन कुछ ना कुछ नया देखने को मिल रहा है। शो टीआरपी के मामले में नंबर-1 पर बना हुआ है। शो में आए दिन कुछ ना कुछ नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं।
हमेशा की तरह इस शो को सलमान खान ही होस्ट कर रहे हैं। शो कंटेस्टेंट के बीच काफी घमासान देखने को मिल रहा है। इस रियलिटी शो में इस बार टीवी की दो रियल जोड़ी ने एंट्री की थी। नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा साथ ही अंकिता लोखंडे और विक्की जैन। ऐश्वर्या शर्मा को हाल ही में ईशा ने घर से बेघर कर दिया।
शो में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच खूब लड़ाई झगड़े देखने को मिल रहे हैं। अंकिता और विक्की कई बार एक दूसरे को बुरी तरह सुना चुके हैं। इतना ही नहीं, दोनों के तलाक का दावा तक किया जाना लगा है, लेकिन इन सबके बीच अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने सभी के होश उड़ा दिए हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग जमकर विक्की और अंकिता को ट्रोल कर रहे हैं।
विक्की-अंकिता का वीडियो आया सामने
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि इस वीडियो में किसी का भी चेहरा नहीं दिख रहा है, लेकिन दावा किया जा रहा है कि यह विक्की जैन और अंकिता लोखंडे ही हैं। दोनों कंबल के अंदर रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद उनके ही कुछ फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। इस वीडियो पर लोग अपना रिएक्शन दिए बिना रुक नहीं पा रहे हैं। कई लोगों ने वीडियो में फैमिली प्लानिंग, रूल तोड़ने जैसी बातें लिखी हैं। हालांकि कुछ लोग अंकिता का सपोर्ट भी कर रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
वायरल वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘इनकी तो नेशनल टीवी पर फैमिली प्लानिंग चल रही है।’ एक यूजर ने लिखा कि लगता है अंकिता-विक्की शो में ही बच्चा प्लान करके रहेंगे, लेकिन यह शो ये सब करने के लिए नहीं है। एक यूजर ने लिखा कि ‘आप लोग भूल गए कि ये एक फैमिली शो है।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘अब कहां हैं सलमान खान, ये शो का रूल तोड़ रहे हैं।’