सलमान खान (Salman Khan) के शो ‘बिग बॉस 17’ के प्रीमियर को लेकर फैंस काफी बेसब्र हैं। इसका प्रीमियर आज यानी कि 15 अक्टूबर को रात 9 बजे किया जाएगा। इसी बीच शो से जुड़े प्रोमो वीडियोज सोशल मीडिया पर कलर्स टीवी और जियो सिनेमा द्वारा शेयर किए जा रहे हैं। शो के फाइनल कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आ चुके हैं। इसी बीच अब खबर सामने आ रही है कि इस बार के सीजन में 17 साल पुराना बड़ा रिकॉर्ड टूटने वाला है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस सीजन में बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स को फोन की परमिशन दी जाएगी हालांकि, ये सुविधा सभी को नहीं दी जाएगी।
दरअसल, इंस्टंट बॉलीवुड की ओर से इंस्टाग्राम पर ‘बिग बॉस 17’ को लेकर बड़ा अपडेट शेयर किया गया है। सोशल मीडिया पर शेयर की गई पोस्ट में बिग बॉस तक के हवाले से लिखा गया है कि इस बार बिग बॉस 17 के घर में कंटेस्टेंट्स को फोन की सुविधा दी जाएगी हालांकि, ये सुविधा सभी को नहीं मिलेगी। इसका एक्सेस भी कुछ ही लोगों के पास रहने वाला है। यानि कि इससे एक बात तो साफ है कि बिग बॉस घर में कंटेस्टेंट्स के साथ सच में भेदभाव करने वाले हैं। आपको बता दें कि फोन वाली खबर को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। ऐसे में प्रीमियर के बाद ही साफ हो पाएगा कि सच में ये सुविधा कंटेस्टेंट को दी जा रही है या नहीं।
17 साल में पहली बार टूटेगा रिकॉर्ड
आपको बता दें कि अगर ‘बिग बॉस 17’ के घर में कंटेस्टेंट्स को फोन ले जाने की परमिशन दी जाती है तो ये शो के इतिहास में पहली बार होगा जब कंटेस्टेंट को घर के अंदर फोन की सुविधा मिलेगी। इससे पहले शो के 17 साल के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ था। खैर, इसके लिए हमें शो के ग्रैंड प्रीमियर का इंतजार करना होगा। अगर ऐसा होता है तो ये और भी दिलचस्प होने वाला है।
प्रीमियर से पहले ही हुई दो सदस्यों में झड़प
इसके अलावा ‘बिग बॉस 17’ के प्रीमियर से पहले ही दो कंटेस्टेंट के बीच झड़प देखने के लिए मिली है। शो के लेटेस्ट प्रोमो वीडियो में देखने के लिए मिला कि घर में एक एक्स कपल एंट्री करने वाला है। ये कोई और नहीं बल्कि ईशा मालविया और अभिषेक कुमार हैं। दोनों के बीच प्रीमियर के बीच ही झड़प हो जाती है और वो एक-दूसरे को फूटी आंख भी नहीं सुहाते हैं। बल्कि मनाते हैं कि वो दोनों एक साथ कभी ना हों। इसे देखकर सलमान खान भी दंग रह जाते हैं।