Ankita Lokhande-Vicky Jain Baby Planning: सलमान खान (Salman Khan) का कॉन्ट्रोवर्सियल शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) शुरू हो चुका है। शो को 17 कंटेस्टेंट्स के साथ शुरू किया गया है और इसकी शुरुआत भी काफी गर्मजोशी के साथ की गई। शो को तीन हिस्सों में बांटा गया है। इसे दिल-दिमाग और दम में बांटा गया है। ‘बिग बॉस’ में इस बार कपल्स की भी एंट्री हुई है। ऐसे में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की चर्चित जोड़ी है। इन्हें साथ में काफी पसंद भी किया जा रहा है। ऐसे में ये भी लाजमी है कि इनकी पर्सनल लाइफ की बातें भी नेशनल टीवी पर जरूर देखने के लिए मिलेंगी। इसी बीच अब एक्ट्रेस ने अपनी बेबी प्लानिंग की बात को शेयर किया है। चलिए बताते हैं कि उन्हें क्या कहा…?

‘बिग बॉस 17’ की लाइव फीड से जानकारी सामने आई है कि उन्होंने अपनी बेबी प्लानिंग को ‘बिग बॉस’ के घर में शेयर किया है। दरअसल, ‘बिग बॉस तक’ ट्विटर अकाउंट से एक्ट्रेस की बेबी प्लानिंग की बात को शेयर किया गया है। पोस्ट में बिग बॉस लाइव फीड के हवाले से लिखा गया है, ‘अंकिता और विक्की ने अपनी बेबी प्लानिंग को शेयर किया है। कपल अगले साल के लिए इसकी प्लानिंग कर रहा है।’ अंकिता और विक्की घर के गार्डन एरिया में बैठे थे और इस दौरान एक्ट्रेस ने शो में आने की बात को लेकर कहा, ‘मैं अगर यहां हूं तो सिर्फ विक्की की वजह से। वो हमेशा इस शो को देखते थे और इसका हिस्सा बनना चाहते थे।’

इसी बातचीत के दौरान अंकिता ने अपनी बेबी प्लानिंक की बात को शेयर किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस साल शो का हिस्सा बनने का फैसला किया और अगले साल वो बेबी प्लानिंग कर सकते हैं।

विक्की ने मन्नारा चोपड़ा को किया नॉमिनेट

गौरतलब है कि शो में विक्की जैन का हाल ही में एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा से पंगा देखने के लिए मिला। इसकी वजह थी कि उन्होंने उन्हें नॉमिनेट कर दिया था। इसके अलावा, अगर विक्की जैन और अंकिता लोखंडे की बात की जाए तो दोनों ही टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हैं। शो में दोनों को काफी पसंद किया गया है। वो काफी एंटरटेनिंग लग रहे हैं।

2021 में हुई थी कपल की शादी

आपको बता दें कि विक्की जैन और अंकिता लोखंडे शादी से पहले अच्छे दोस्त थे। एक्ट्रेस ने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ रिश्ता टूटने के बाद शादी का फैसला किया था। अंकिता और विक्की ने साल 2021 में शादी की थी। इनकी शादी को दो साल का वक्त हो चुका है और फैंस इनके बेबी प्लानिंग को लेकर एक्साइटेड हैं।