Bigg Boss 17 Latest Update: सलमान खान (Salman Khan) के शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) में इन दिनों कंटेस्टेंट्स के बीच तीखी बहस देखने के लिए मिल रही है। ये तीखी बहस सिंगल कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ कपल्स ऐश्वर्या शर्मा-नील भट्ट और अंकिता लोखंडे-विक्की जैन के बीच भी देखने के लिए मिल रही है। अब हाल ही के एपिसोड से अपडेट सामने आया है कि विक्की ने टीवी एक्ट्रेस पर गुस्सा निकाला है। दोनों के बीच बड़ी बहस देखने के लिए मिली है, जिसके बाद विक्की जैन पर अंकिता के फैंस भड़क गए हैं और उन्होंने उन पर गुस्सा निकाला है।
दरअसल, लेटेस्ट एपिसोड में देखने के लिए मिला है कि अंकिता, अभिषेक कुमार को देखकर खराब लुक्स देती हैं। इसे देखने के बाद विक्की जैन गुस्से में नजर आते हैं और वाइफ अंकिता को डांटते दिखाई देते हैं कि वो अभिषेक को देखकर क्यों मुंह बना रही हैं? ‘पवित्र रिश्ता’ फेम अंकिता की इन हरकतों को लेकर हसबैंड का कहना था कि वो इसकी वजह से शर्मिंदा होते हैं। इस वजह से उनका गुस्सा भी बढ़ जाता है।
इस दौरान विक्की जैन को अंकिता पर गुस्सा निकालते हुए भी देखा जा सकता है। वो कहते हैं, ‘जिंदगी में मुझे तो कुछ दे पाई नहीं कम से कम मुझे शांति ही दे दो।’ अब इसके बाद इस पर लोगों का गुस्सा विक्की पर फूट गया और एक ने लिखा, ‘बहुत खराब जुबान है विक्की की। ऐसे अपनी बीवी से कोई बात नहीं करता।’ दूसरे ने लिखा, ‘इसलिए बिग बॉस में पति-पत्नी को नहीं आना चाहिए और लड़ाई हो जाती है।’ तीसरे ने लिखा, ‘ऐसा लग रहा है सेपरेट होना चाहते हैं।’ इसके साथ ही एक अन्य ने लिखा, ‘कुछ दे नहीं पाई है… भाई तू बिग बॉस में अंकिता की वजह से ही है.. कोई बताओ इस बंदे को’। इसी तरह से लोग विक्की के रिएक्शन पर कमेंट्स कर रहे हैं।
वीकेंड का वार में सलमान खान लगाएंगे घरवालों की क्लास
आपको बता दें कि ‘बिग बॉस 17’ के दूसरे वीकेंड का वार का एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ चुका है, जिसमें होस्ट सलमान खान को एक बार फिर से घरवालों की क्लास लगाते हुए देखा जा सकता है। प्रोमो में सलमान, विक्की जैन-अंकिता लोखंडे और ईशा मालवीय-अभिषेक कुमार पर बरसते हुए नजर आ रहे हैं। दूसरे वीकेंड का वार एपिसोड में घर से एक कंटेस्टेंट भी शो से बेघर होने वाला है। देखना होगा कि इस हफ्ते से शो से पहला कौन सा कंटेस्टेंट घर से बेघर होने वाला है।