महीनों के इंतजार के बाद आखिरकार चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के 17वें सीजन को शुरू होने में अब कुछ की घंटे बाकी हैं। फैंस दिल थामकर बिग बॉस 17 के प्रीमियर का इंतजार कर रहे हैं। इस शो को लेकर लगातार कई नए अपडेट सामने आ रहे हैं।

नेटिज़न्स यह जानने के लिए उत्साहित हैं कि इस सीज़न में शो में कौन-कौन एंट्री करेगा। शो की शुरूआत आज यानी 15 सितंबर को रात 9 बजे ग्रैंड प्रीमियर से होगी। इस बार भी इस शो को सलमान खान ही होस्ट करते नजर आएंगे।

शो के ग्रैंड प्रीमियर की कई क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जहां पहले कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस की वीडियो देखने को मिली थी। वहीं अब एक और वीडियो सामने आया है। जिसमें दो कंटेस्टेंट आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं, जिन्हें देखकर सलमान खान भी हैरान रह गए हैं।

ग्रैंड प्रीमियर में ही भिड़े कंटेस्टेंट

दरअसल ट्विटर पर द खबरी ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सलमान खान नजर आ रहे हैं। और उनके सामने दो कंटेस्टेंट आपस में एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं। हालांकि दोनों की कंटेस्टेंट के फेस वीडियो में नहीं दिख रहे हैं। लेकिन दावा किया जा रहा है कि ये दोनों ‘उडारियां’ ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार हैं, जो आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं।

वीडियो में ईशा कहती हैं, ‘मैं नहीं चाहती कि आप आओ दोबारा मेरी लाइफ में।’ इस पर अभिषेक जवाब देते हैं कि ‘तो मैं भी नहीं चाहता आपकी लाइफ में दोबारा आना।’ इसके बाद सलमान खान से एक्टर बताते हैं कि ‘जब ये अपने नाखुन मेरे मुंह पर मार रही है, तो मैं अपने आपको रोकूंगा भी नहीं।’ ईशा कहती हैं कि ‘इसका पूरा फोकस ही मुझे पूरा नेगेटिव दिखाने में है।’ इसके बाद अभिषेक बोलते हैं कि ‘मैं आपकी फैमिली की रिस्पेक्ट कर रहा हूं। मैं जाऊंगा तो ऐसी चीजों पर जाऊंगा तो फिर मत बोलना।’ दोनों की लड़ाई देखने के बाद सलमान खान कहते हैं, ‘बाप रे बाप।’

ईशा और अभिषेक का क्या है विवाद

बता दें कि ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार को टीवी सीरियल ‘उडारियां’में देखा गया था। ये दोनों शूटिंग के दौरान काफी करीब थे और रील्स भी बनाते थे, जिन्हें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर भी करते थे। लेकिन जब अभिषेक ने शो को अलविदा कहा तो इनका रिश्ता भी खत्म हो गया और फिर दोनों कभी साथ में नजर नहीं आए। दोनों के अफेयर की खबरें भी आईं, लेकिन दोनों ने हमेशा ही एक-दूसरे को अच्छा दोस्त ही बताया है।