Bigg Boss 17 के दोनों शादीशुदा कपल काफी चर्चा में हैं। अंकिता लोखंडे को ये शिकायत है कि उनके पति विक्की जैन उन्हें समय नहीं देते। तो वहीं ऐश्वर्या शर्मा इन दिनों कई बार पति नील के साथ बुरी तरह बर्ताव करती नजर आ रही हैं। वह दूसरे के साथ झगड़ते वक्त नील पर भड़कती दिख रही हैं। ऐश्वर्या का ये रवैया न तो नेटिजन्स को और न ही टीवी जगत के सितारों को पसंद आ रहा है। काम्या पंजावी से लेकर देवोलीना भट्टाचार्जी समेत कई एक्टर्स ने ऐश्वर्या के रवैये पर प्रतिक्रिया दी है। ये सभी बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट रह चुके हैं।

बीते दिनों अंकिता के साथ ऐश्वर्या का झगड़ा हो रहा था और इस दौरान नील उन्हें संभालते हुए नजर आए थे। उस वक्त ऐश्वर्या अपने पति के साथ बदसलूकी करती दिखीं थीं। इसे लेकर भी उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। काम्या पंजाबी ने ट्विटर पर ऐश्वर्या का डायलॉग का इस्तेमाल करते हुए लिखा है,”डोंट टच मी वेन आई एम फाइटिंग। (जब मैं झगड़ रही हूं मुझे छुओ मत)” इतना ही नहीं काम्या ने #BecharaNeil भी लिखा है।

बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट राजीव अदातिया ने लिखा, “ऐश्वर्या का अब ज्यादा हो रहा है। ये सच में अब देखा नहीं जा रहा है। जिस तरह वो नील और बाकी घरवालों से बात करती है। ये अलग ही लेवल है। क्या उसे समझ आ रहा है कि बिग बॉस के बाहर भी एक लाइफ है।” ऐश्वर्या का डायलॉग इस्तेमाल करते हुए देवोलीना भट्टाचार्जी ने राजीव अदातिया के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “अबे रुक तू।” बिग बॉस 11 कंटेस्टेंट बंदगी कालरा ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मुझे लगता है कि ऐश्वर्या, नील की बहुत ज्यादा बेइज्जती कर रही है।”

आपको बता दें कि ऐश्वर्या इन दिनों अक्सर झगड़ती हुई नजर आ रही हैं। वह अभिषेक और अंकिता के साथ लड़ाई में गाली गलौज का इस्तेमाल भी कर चुकी हैं। कुछ दिनों पहले विक्की जैन के साथ लड़ते वक्त ऐश्वर्या ने अंकिता लोखंडे को चुड़ैल कह दिया था। ऐश्वर्या का गुस्सा इन दिनों सातवें आसमान पर है। वह न केवल अन्य घरवाले बल्कि अपने पति नील के साथ झगड़ते हुए दिख रही हैं।