Bigg Boss 17 Updates: ‘बिग बॉस 17’ का फिनाले रविवार, 28 जनवरी 2024 को होने वाला है। समर्थ जुरेल हाल ही में एलिमिनेट हुए हैं। उनके जाने के बाद घर में 8 कंटेस्टेंट्स बचे हैं। वर्तमान में अंकिता लोखंडे, विकी जैन, मुनव्वर फारूकी, मन्नारा चोपड़ा, ईशा मालवीय, आयशा खान, अरुण माशेट्टी और अभिषेक फिनाले की दौड़ बचे थे और इनमें से चार कंटेस्टेंट्स फिनाले के लिए चुने जा चुके हैं।
Bigg Boss 17 Grand Finale Live Online Updates:Check
जी हां! मुनव्वर फारूकी, मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और अरुण माशेट्टी फिनाले वीक में पहुंचने वाले पहले चार कंटेस्टेंट्स हैं। वहीं अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, आयशा खान और ईशा मालवीय नॉमिनेट हो चुके हैं। अब उन्हें फाइनलिस्ट बनने के लिए बिग बॉस की चुनौतियों का सामना करना होगा।
दरअसल बिग बॉस ने हर सीजन की तरह इस बार भी टॉर्चर टास्क दिया था। जिसमें दो टीमें बांटी गई थीं। टीम ए, जिसमें मुनव्वर फारूकी, मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक और अरुण थे। टीम बी में अंकिता लोखंडे, विकी जैन, आयशा खान और ईशा मालवीय थे। टीम ए ने पहले टास्क किया और इस दौरान टीम बी उनपर जितना टॉर्चर कर सकती थी वो उन्होंने किया। लेकिन जब बारी उनकी आई तो उससे पहले ही उन्होंने घर के मसाले, बाल्टी और अन्य सामान छिपा दिया।
बिग बॉस ने इसे गलत बताते हुए टीम ए को दो ऑप्शन दिए। पहला ये कि वह छिपाया गया सारा सामान उन्हें देंगे और वह टास्क कर टीम बी को हराएं। दूसरा ऑप्शन ये कि चीटिंग करने के लिए वह सीधा टीम बी को नॉमिनेट कर दें। टीम ए ने ऑप्शन 2 चुन और अंकिता समेत चार कंटेस्टेंट्स को फिनाले वीक की रेस से बाहर कर दिया।
आने वाले एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाले हैं, क्योंकि नॉमिनेट हुए सभी सदस्य फिनाले तक पहुंचने के लिए लड़ते हुए नजर आने वाले हैं। शो के प्रोमो में अंकिता लोखंडे को मुनव्वर पर भड़कते हुए दिखाया गया। वह मुनव्वर को फट्टू, डरपोक और कायर कहती दिखीं। वहीं दूसरी तरफ ईशा मालवीय और मन्नारा के बीच भी तीखी तकरार देखने को मिली।
