Tehlka Support to Abhishek kumar: सलमान खान (Salman Khan) का शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) इन दिनों काफी चर्चा में है। शो में अभिषेक कुमार को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है। उन्होंने समर्थ जुरैल के पोक करने के बाद उन्हें थप्पड़ जड़ दिया था, जिसके बाद शो से उनका एविक्शन हो गया है। ‘बिग बॉस’ के इस फैसले की वजह से अभिषेक के फैंस काफी नाराज हैं। अब इस पूरे मामले पर शो के एक्स कंटेस्टेटं और यूट्यूबर ‘तहलका भाई’ ने अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि अगर वो इस शो में होते तो 10 सेकंड में 10 थप्पड़ देते। उनका वीडियो भी सामने आया है, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
‘तहलका भाई’ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वो अभिषेक के सपोर्ट में अपनी बात को रख रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि वो कह रहे हैं कि जिस तरीके से अभिषेक को प्रवोक किया गया है, वो अगर इस शो में होते तो समर्थ को 10 सेकंड में 10 थप्पड़ जड़े देते। इसके साथ ही वीडियो में वो ये भी कहते दिख रहे हैं, ‘आज की पार्टी सलमान सर के साथ, तगड़ा तहलका, जगह नहीं बताऊंगा लेकिन।’ अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पर यूजर्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।
तहलका भाई का फूटा गुस्सा
इसके साथ ही तहलका का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अभिषेक को लेकर बात कर रहे हैं। इसमें उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है, ‘बिग बॉस शो के अंदर एक जोरदार चांटा मारा गया। ये थप्पड़ मारा गया भयंकर प्रवोकिंग के अंदर। प्रवोक हो रहा था तो मार दिया। तहलका भाई होता और कोई तहलका भाई के आगे ऐसे कर रहा होता तो मैं 10 सेकंड में 10 थप्पड़ मारता। प्रवोक इस लेवल पर मत करो कि बंदा पागल हो जाए या फिर कुछ गलत कदम उठा ले। प्रवोक एक लिमिट का होता है। यहां सारी लिमिट पार कर दी गई।’ इसके बाद फैंस भी उनके सपोर्ट में ही रिएक्शन्स देने लगे हैं।
आपको बता दें कि ‘तहलका भाई’ का एविक्शन अभिषेक कुमार की वजह से ही हुआ था। दोनों के बीच तगड़ी बहस हो गई थी और इस बीच तहलका ने अभिषेक की टी-शर्ट पकड़ ली थी। इसकी वजह से उन्हें शो को छोड़कर जाना पड़ा था।
शो में वापसी करेंगी अभिषेक कुमार
आपको बता दें कि अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में देखने के लिए मिल रहा है कि सलमान खान वीकेंड का वार में घरवालों की क्लास लगाते दिखेंगे और समर्थ का भांडा फोड़ते नजर आने वाले हैं। समर्थ इस बात को खुद कबूलते हैं कि उन्होंने प्लान के तहत अभिषेक को प्रवोक किया ताकि अभिषेक उन्हें मारें और शो से बाहर चले जाएं। इसके बाद ‘भाईजान’ ने खुद बताया कि वो अभिषेक को शो में आने का एक और मौका देना चाहेंगे। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि वो शो में वापसी किस स्ट्रैटेजी के साथ आते हैं।
