Bigg Boss 17: सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ इन दिनों लगातार चर्चा में बना हुआ है। शो में आए दिन बड़े-बड़े ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। जैसे-जैसे ये सीजन आगे बढ़ता जा रहा है घरवालों के बीच खींचतान भी बढ़ती जा रही है।

एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन भी लाइमलाइट लूटने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। वहीं मन्नारा चोपड़ा और मुनव्वार फारुकी भी लगातार चर्चा में बने हुए हैं।

वहीं शो से अब तक मनस्वी मगमई और सोनिया बंसल का पत्ता कट चुका है। पिछले हफ्ते दिवाली बैश के कारण किसी भी कंटेस्टेंट को बेघर नहीं किया गया था। वहीं अब शो में एक मिड वीक एविक्शन होने वाला है। वो भी वोटिंग के आधार पर नहीं बल्कि घर वालों के फैंसले के आधार पर।

दिमाग के घरवालों के बिग बॉस ने दिया विशेष अधिकार

दरअसल दिमाग के कमरे वालों को बिग बॉस ने अधिकार दिया था कि वह आपसी सहमती से 3 ऐसे कंटेस्टेंट का नाम दें, जो सबसे कमजोर हैं। दिमाग के कमरे में मौजूद विक्की जैन, अरुण, तहलका, खानजादी और सना ने मिलकर 3 लोगों के नाम बिग बॉस को दिए। कलर्स चैनल द्वारा शो के अपकिंग एपिसोड का एक प्रोमो जारी किया गया है।

जिसमें बिग बॉस दिमाग के कमरे वालों से कहते हैं कि आपके हिसाब से ऐसे 3 कंटेस्टेंट ऐसे कौन से हैं, जिन्हें बहुत पहले ही चला जाना चाहिए था, लेकिन वह अभी तक घर में हैं। इसके जवाब में पांचों कंटेस्टें मिलकर जिग्ना, नावेद, रिंकू, नील और अभिषेक के नाम की चर्चा करते हैं। इसके बाद बिग बॉस करते हैं कि आप जिन भी तीन सदस्यों का नाम लेंगे वह घर से तुरंत बेघर हो जाएगा।

यह कंटेस्टेट हुआ बेघर

बिग बॉस के खबरी पेज की रिपोर्ट के मुताबिक इस हफ्ते मिड वीक एविक्शन में विदेश से आए नावेद सोल को घर से बेघर किया गया है। नावेद के अचानक घर से बेघर होने पर अभिषेक कुमार, अंकिता लोखंडे, खानजादी को फूट-फूट कर रोते हुए देखा गया। इस दौरान मुनव्वार फारूकी भी काफी उदास नजर आए। बता दें कि नावेद सोल एक फार्मेसिस्ट हैं। वह कई टीवी शोज का हिस्सा रह चुके हैं। इसके अलावा नावेद सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं।