सलमान खान (Salman Khan) का पॉपुलर टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) इन दिनों काफी चर्चा में है। शो में ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार की पर्सनल लाइफ काफी सुर्खियां बटोर रही है। जहां बीते दिनों उनके बीच कई खुलासे हुए हैं वहीं, अब इनकी लव स्टोरी में विलेन बनकर समर्थ जुरेल ने घर में एंट्री मारी है। उनकी एंट्री के बाद घर में भूचाल आ गया है। उन्होंने शो में आने के बाद कई खुलासे किए। पहले तो ईशा के साथ अपनी रिश्ते का खुलासा किया इसके बाद अब एक्टर ने ईशा के एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार को लेकर बड़ा खुलासा किया और उन पर कई गंभीर आरोप लगाए। चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कहा…?

दरअसल, समर्थ जुरेल ने शो में एंट्री करने से पहले बॉलीवुड बबल से बातचीत की थी और इस दौरान बात करते हुए उन्होंने ईशा के साथ अभिषेक के टॉक्सिक व्यवहार को लेकर बड़ा खुलासा किया है। वो कहते हैं, ‘अभिषेक ने न्यू ईयर वाले दिन, ईशा को इतना जोर का थप्पड़ मारा था कि उसकी आंख लगभग खराब होते-होते बच गई।’ समर्थ, ईशा के एक्स पर दूसरा आरोप लगाते हैं, ‘ईशा ने एक बैकलेस फोटो इंस्टाग्राम पर डाली थी तो उसने बोला था कि वो उसे डिलीट कर दें और वो कार में ड्राइव कर रहे थे। उसने बोला ता कि कार से बाहर फेंक दूंगा। तो ईशा ने पोस्ट को डिलीट कर दिया था।’ वहीं, ईशा के रूमर्ड बॉयफ्रेंड ने आगे तीसरा आरोप लगाया, ‘मैडम वैनिटी वैन में थीं तो आया वो भाई साहब और वाहां गरम चाय रखी थी तो उसने धमकी दी थी कि तेरा चेहरा जला दूंगा।’

इन आरोपों के बाद समर्थ कहते हैं, ‘इस व्यवहार की वजह से ईशा ने उसको छोड़ा था और वहां (बिग बॉस 17) पर जाकर एक दिन में माफ कर दिया। मतलब मैं तो शॉक्ड हूं कि ये क्या किया उसने।’

ईशा भी लगा चुकीं अभिषेक कुमार पर गंभीर आरोप

आपको बता दें कि ईशा मालवीय ने ग्रैंड प्रीमियर में अभिषेक कुमार के साथ शो में एंट्री की थी। इस दौरान पहले ही दिन दोनों के बीच तीखी बहस देखने के लिए मिली थी। ‘उड़ारिया’ फेम एक्ट्रेस ने अभिषेक पर मारपीट जैसे कई गंभीर आरोप लगाए थे। दोनों को ही एक-दूसरे की पोल खोलते हुए देखा गया था। ऐसे में अब समर्थ ने भी अभिषेक पर आरोप लगाए हैं। अब शो में देखना होगा कि ईशा की जोड़ी किसके साथ जमती है या फिर वो प्यार की आड़ में बस अपनी गेम खेल रही हैं। ये तो अब आने वाले शो में ही साफ हो पाएगा कि आखिर मामला क्या है।