Bigg Boss 17 को शुरू हुए दो हफ्ते बीत चुके हैं। पहले दिन से ही ये शो काफी दिलचस्प बना हुआ है। ईशा मालवीय और उनके पूर्व प्रेमी अभिषेक कुमार ने शो में एक साथ एंट्री ली थी। जहां ईशा ने उन्हें अपना दोस्त बताया तो वहीं अभिषेक ने सबके सामने कहा कि वह ईशा से एकतरफा प्यार करते हैं। हालांकि घरवाले ये मानने के लिए तैयार ही नहीं कि दोनों के बीच कोई रिश्ता नहीं है। अभिषेक की पजेसिवनेस साफ नजर आती है। शो के दो हफ्ते पूरे होते ही बिग बॉस ने इसे और भी धमाकेदार बनाने का फैसला कर लिया है। जी हां! घर में पहले ही ईशा और अभिषेक का कॉम्प्लिकेटेड रिलेशन संभलने का नाम नहीं ले रहा है और अब शो में ईशा के कथित बॉयफ्रेंड यानी समर्थ जुरेल की एंट्री हो गई है।
समर्थ को देख सन्न रह गईं ईशा
समर्थ की एंट्री से घर में भूचाल आने वाला है। शो के आने वाले एपिसोड का प्रोमो सामने आ चुका है। जिसमें समर्थ बीबी हाउस में जा चुके हैं। समर्थ की एंट्री के साथ बिग बॉस कहते हैं कि वह ईशा के करेंट बॉयफ्रेंड हैं। अभिषेक अपना सिर पकड़ लेते हैं। इसके बाद ईशा कहती दिख रही हैं कि वह बाहर उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड बताकर क्यों आए हैं? इसपर समर्थ कहते हैं कि वह उनके क्या हैं? ईशा उन्हें अपना दोस्त बताती हैं। वहीं दूसरी तरफ अभिषेक को एंजायटी होने लगती है। अन्य घरवाले उन्हें लेकर गार्डन एरिया में आते हैं और उन्हें संभालते हैं।
तभी समर्थ भी वहां आते हैं और घरवाले के सामने कुछ ऐलान करने की बात करते हैं। वह कहते हैं कि ईशा शो में कुछ और ही बनने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन वह वास्तव में एक झूठी हैं। और वह ये झूठ कह रही हैं कि अभिषेक और वह दोस्त हैं। ये सुनकर अभिषेक भड़क जाते हैं और उन्हें चुप रहने को कहते हैं। इसके बाद दोनों के बीच झगड़ा दिखाया गया है और घरवाले उन्हें संभाल रहे हैं।
बिग बॉस तक ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रात के अंधेरे में अकेली बैठीं ईशा बिग बॉस से माफी मांगती दिख रही हैं। वह बिग बॉस से कह रही हैं कि वह अचानक से एक्सेप्ट नहीं कर पाईं। वीकेंड का वार धमाकेदार होने वाला है। सलमान खान ईशा को पिछले हफ्ते भी फटकार लगा चुके हैं और इस हफ्ते उनका रिएक्शन और भी जबरदस्त हो सकता है।