Bigg Boss 17 को शुरू हुए दो हफ्ते हो गए हैं और कंटेस्टेंट्स ने घर में खूब ड्रामा मचाया हुआ है। पिछले हफ्ते सलमान खान ईशा को फटकार लगाते दिखे थे और इस बार अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन की क्लास लगने वाली है। शो का प्रोमो आ चुका है और सलमान विक्की पर अंकिता लोखंडे को नींचा दिखाने पर भड़कते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही वह अभिषेक कुमार को भी डांटने वाले हैं।

कलर्स ने सोशल मीडिया पर प्रोमो शेयर किया है। जिसमें सलमान खान ‘पवित्र रिश्ता’ फेम अंकिता से कहते दिख रहे हैं कि क्या वह शो में अपनी पहचान खोने आई हैं। सलमान के सवाल पर अंकिता कहती हैं “व्यक्तिगत खेल का मतलब फैसला लेना है लेकिन मैं कहीं न कहीं अपने पति को खो रही हूं और मुझे यह पसंद नहीं आ रहा है।”

अंकिता की यह बात सुनने के बाद सलमान विक्की को फटकार लगाते हैं और अंकिता से यह भी पूछते हैं कि उसने विक्की और ईशा मालविया के भाई-बहन होने के नाटक से खुद को कैसे मूर्ख बना लिया। उन्होंने अंकिता को यह भी बताया कि विक्की ने ही फिरोजा खान (खानजादी) को उसके साथ झगड़ा करने के लिए उकसाया था। विक्की ने समझाने की कोशिश की कि वह सिर्फ मजाक कर रहे थे, लेकिन सलमान ने यह कहकर उन्हें चुप करा दिया कि यह मजाक नहीं है। इस बीच अंकिता की आंखों में आंसू आ जाते हैं।

शो के एक प्रोमो में सलमान ने मन्नारा चोपड़ा को उनकी कजिन परिणीति चोपड़ा का जिक्र करते हुए “डुप्लीकेट परिणीति” कहने के लिए अभिषेक को फटकार लगाते हैं। वह अभिषेक कहते हैं कि वह सलमान के फैंस होने का दावा कर सकते हैं लेकिन वह उनके जैसा व्यवहार नहीं कर रहे हैं। सलमान उन्हें कहते हैं, “बाहर जा कर जूते पड़ेंगे।”

अब शो में एंट्री लेंगी मनस्वी

आपको बता दें कि शो में ईशा के कथित बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल एंट्री लेने वाले हैं। इसके अलावा मनस्वी मम्गई जो बिग बॉस 17 में नजर आने वाली थीं और उन्होंने आखिरी मौके पर बैकआउट कर लिया था, वह अब शो का हिस्सा बनने आ रही हैं। दोनों की एंट्री घर में नया ड्रामा क्रिएट कर सकती है। इसका प्रोमो आ चुका है समर्थ कहते दिख रहे हैं कि वह करीब एक साल से ईशा के साथ रिश्ते में हैं। वहीं घर में पहले से रह रहे अभिषेक भी ईशा के पूर्व प्रेमी हैं और उन्हें लेकर पजेसिव नजर आ रहे हैं। ऐसे में समर्थ की एंट्री घर में नया विवाद खड़ा कर सकती है।