सलमान खान (Salman Khan) का टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) काफी चर्चा में है। इसका पहला वीकेंड का वार एपिसोड टेलीकास्ट किया जा चुका है, जिसमें ‘गणपत’ की स्टारकास्ट टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और कृति सेनन (Kriti Sanon) ने शिरकत की। ऐसे में अब वीकेंड का वार एपिसोड के दूसरे दिन यानी कि आज रविवार को एक्ट्रेस कंगना रनौत नजर आने वाली हैं। इससे उनका एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें पहले तो वो भाईजान की होस्टिंग की नकल करती हैं और फिर सलमान खान उनके साथ फ्लर्ट करते और सवाल करते हुए नजर आते हैं।

दरअसल, कंगना रनौत ‘बिग बॉस 17’ में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तेजस’ (Tejas) के प्रमोशन के लिए आने वाली हैं। इसी बीच इसका प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जो कि वायरल हो रहा है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि कंगना, सलमान से पहले स्टेज पर आ जाती हैं और उनकी होस्टिंग के अंदाज की नकल करते हुए खुद का वेलकम करती हैं। इसके बाद भाईजान की एंट्री होती है और वो इसे देखकर चौक जाती हैं।

आगे सलमान खान ने कंगना से फिल्म के फेमस डायलॉग ‘भारत को छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं।’ को लेकर बात करते हैं और कहते हैं, ‘क्या आप हमें भी नहीं छोड़ेंगी।’ भाईजान आगे कहते हैं, ‘अगर सेट पर कोई स्टार आपसे फ्लर्ट करे तो आप क्या करती हैं।’ इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया और कहा, ‘अगर मुझसे कोई फ्लर्ट करे, जो आपके जितना हैंडसम हो तो मैं दिल से काम लूंगी।’ मामला अभी यहीं नहीं खत्म होता है आगे कंगना के कहने पर सलमान उनसे फ्लर्ट करते हैं और कहते हैं, ‘आप बहुत खूबसूरत लग रही हैं, अगले 10 साल बाद क्या करने वाली हैं?’ सलमान खान अपनी फ्लर्टिंग स्किल्स पर खुद ही हंस पड़ते हैं। इसके बाद दोनों में साथ में स्टेज पर ही गरबा करते हैं।

सलमान खान ने ईशा मालवीय ने लगाई क्लास

हाल ही में वीकेंड का वार एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि सलमान खान, ईशा मालवीय की क्लास लगाते हुए दिखे थे। इसके बाद मन्नारा और अंकिता लोखंडे के बीच जोरदार झगड़ा हो गया था। इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा और नावेद नॉमिनेट हैं। ऐसे में देखना होगा कि शो के पहले हफ्ते में कौन सा कंटेस्टेंट शो को अलविदा कहता है।

वहीं, बात की जाए कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ (Tejas) की तो इसे 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म में एक्ट्रेस ने एयरफोर्स फाइटर पायलट तेजस गिल का रोल प्ले किया है। एक्ट्रेस का किरदार और अंदाज काफी दमदार लग रहा है।