Bigg Boss 17 Updates: ‘बिग बॉस 17’ अपने आखिरी पड़ाव पर है। पिछले कुछ दिनों से शो में बहुत कुछ हो रहा है और पिछले वीकेंड का वार में सलमान खान नहीं आए थे। अब इस हफ्ते वो आकर सभी से हिसाब लेने वाले हैं। आने वाले एपिसोड में सलमान खान न केवल शो के कंटेस्टेंट्स बल्कि उनके घरवालों से भी बात करने वाले हैं। इस बीच वह ईशा के पिता से बात करते हुए काफी नाराज नजर आने वाले हैं।
तमाम मीडिया रिपोर्ट्स और द खबरी के अनुसार सलमान खान, ईशा के पिता से सवाल करेंगे कि क्या उन्होंने अपनी बेटी को तमीज नहीं सिखाई। ईशा ने घर में सारी हदें पार कर दी हैं। आपको बता दें कि ईशा ने पहले समर्थ के साथ मिलकर अभिषेक को खूब पोक किया था और अब उन्होंने मन्नारा चोपड़ा पर भद्दे कमेंट्स किए हैं।
शो के दर्शकों को ईशा का ये रवैया कतई पसंद नहीं आ रहा है। द खबरी ने ट्विटर पर आने वाले एपिसोड का अपडेट दिया है, जिसपर यूजर्स कमेंट्स कर रहे हैं। बिलाल साल्फी ने लिखा,”हां, ईशा मालवीय घर की घोषित वैंप है। लेकिन उसके पिता ये डिजर्व नहीं करते।” नीरू नाम की यूजर ने लिखा,”सही किया, उसे इसकी जरूरत थी।”
अंकिता की जेठानी से करेंगे सवाल
एक प्रोमो में दिखाया गया कि मन्नारा चोपड़ा की बहन, अंकिता की मां और अंकिता की जेठानी सलमान खान के सामने बैठी हैं। सलमान उनसे सवाल करते हैं कि उन्हें अंकिता और विक्की के रिश्ते में जो दिख रहा है उसे लेकर क्या कहना है?
इसपर सलमान उनसे उनकी सास के बयान के बारे में पूछते हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि अंकिता और विक्की की शादी के लिए वह और परिवार राजी नहीं था। इस बात पर अंकिता की मां बोल पड़ती हैं कि वह हैरान हैं कि विकी की मां ने ये बात क्यों कही है। आने वाला एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है।